Ticker

6/recent/ticker-posts

डिग्री कॉलेज बनाने की मांग को लेकर विधायक देवेंद्र निम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा पत्र

डिग्री कॉलेज बनाने की मांग को लेकर विधायक देवेंद्र निम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा पत्र

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-विधानसभा रामपुर मनिहारान के विधायक देवेंद्र निम ने गांव नल्हेड़ा गुर्जर-छपरेडी के इंटर कॉलेज को राजकीय डिग्री कॉलेज बनाने की मांग को लेकर उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र सौंपा। 

भाजपा के क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम ने ग्रामीणों की माँग पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिए गए पत्र में कहा है कि उनकी विधान सभा के गांव नल्हेड़ा गुर्जर ब्लॉक रामपुर मनिहारान में जनता इंटर कॉलेज है। इस गांव की जनसंख्या काफी अधिक है। आसपास के गांव के बच्चे इसी कॉलेज में अध्ययन करने आते हैं। लेकिन आस-पास कोई राजकीय डिग्री कॉलेज नहीं होने के कारण बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर क्षेत्र में जाना पड़ता है। इसलिए जनहित में इस इंटर कॉलेज को उच्चीकृत करते हुए डिग्री कॉलेज किया जाये। जिससे क्षेत्र के बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें सुलभ व उच्च शिक्षा प्राप्त हो सके और वे शिक्षित होकर देश व समाज के विकास में योगदान दे सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

धनतेरस पर बाजारों में हुई जमकर धन वर्षा