Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट्स आर्टिशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट्स आर्टिशन ट्रस्ट के तत्वाधान मे लगाया गया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद-इण्डिया एक्सपोजिशन मार्ट लिमिटेड-यंग एंटरप्रिन्योर सोसायटी व मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट एसोसिएशन की प्रेरणा से मुरादाबाद चेरिटेबल ट्रस्ट एंड हेल्थ रिसर्च सेन्टर मुरादाबाद के तत्वाधान मे  एशियन विवेकानंद सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवम सेंटर फॉर साइट के चिकित्सकों की टीम के द्वारा सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट वेलफेयर ट्रस्ट के सहयोग से आज EPCH हाउस सहारनपुर में एक जनरल हेल्थ कैम्प एवम नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया है 

कैम्प का उद्धघाटन सहारनपुर वुड कार्विंग एसोसिएशन के महासचिव औसाफ़ अहमद गुड्डु मेयर डॉ अजय कुमार सिंह , गोयल /, परवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया - सहारनपुर हैंडीक्राफ्ट्स आर्टिशन ट्रस्ट के तत्वाधान लगाये गये मुफ्त नेत्र और सामन्य चिकित्सा शिविर सैंकड़ों लोगों ने मुफ्त स्वास्थ्य जांच एवं इलाज का लाभ उठाया-चिकत्सा शिविर संचालक ट्रस्ट महासचिव औसाफ अहमद गुड्डू ने बताया कि मानव सेवा एवं समाज सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है-उन्होंने कहा की इंसान को जब भी मौका मिले वह इस तरह के शिविर के माध्यम से लोगों की सेवा करे इस मौके पर चेरमैन इरफ़ान उल हक़, सचिव अनिल सडाना, फुरकान , अनवार अहमद , डारेक्टर राजेश सिंह , जुनैद खान , सचदेवा , प्रवीण कुमार आसिफ अन्सारी , शाह जमा - शेख मोहम्मद आरिफ- सोम प्रकाश गोयल - मोहम्मद रिहान - रईस अहमद , शाकिर , नययर अन्सारी , साकिब , ईशान अहमद अन्सारी , अहमद , आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

     

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक