नगरायुक्त ने किया जनमंच का निरीक्षण, व्यवस्थित करने के दिए निर्देश
सी एण्ड डी एस पर लगाया 25 हजार का जुर्माना
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान आज दोपहर अधिकारियों के साथ रखरखाव की दृष्टि से सेठ गंगा प्रसाद माहेश्वरी सभागार (जनमंच) का निरीक्षण करने पहुंचे। नगरायुक्त ने पाया कि जनमंच के बराबर में निर्माणाधीन कन्वेंशन हॉल की मिट्टी बजरी नाली में भरी है और उसके कारण जनमंच के बाहर पानी नाली में जमा होकर बाहर सड़क तक फैल गया है। यह देखकर नगरायुक्त ने जेडएसओ राजीव चौधरी को कहा कि वह कार्यदायी संस्था को नोटिस दें और उस पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाएं। उन्होंने स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम को जुर्माने की रकम एजेंसी के बिल से काटने के निर्देश दिए। उन्होंने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को स्पष्ट कहा था कि निर्माण कार्य के दौरान बाहर नाली का पानी न रुकने पाये। लेकिन उसके बावजूद भी सीएण्डडीएस लगातार लापरवाही कर रही है।बाद में उन्होंने अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम व निर्माण विभाग के अनेक एई व जेई के साथ जनमंच का निरीक्षण किया। उन्होंने जनमंच के छोटे गेट के बाहर उखडे़ पेंट को ठीक कराने, अग्रिम पंक्ति की कुर्सियों, सभागार में साइड की दीवारों तथा मंच के फ्लोर और शौचालयों को ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने मंच के पीछे बने कमरों तथा शौचालयों की दशा सुधारने का भी सुझाव दिया। नगरायुक्त ने जनमंच परिसर को भी व्यवस्थित करने पर जोर दिया।
0 टिप्पणियाँ