Ticker

6/recent/ticker-posts

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने जिला कार्यकारिणी की घोषणा की । महानगर कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने अपनी टीम की घोषणा करते हुए राजीव बत्रा, राजन बिरला, अजय कुमार, मुकर्रम कुरैशी को जिला उपाध्यक्ष बनाया। जिला युवा कांग्रेस की टीम में हर्ष कपूर को कोषाध्यक्ष व अर्चित जैन, दीपक सैनी, मनीष गोदियाल, आयुष कुमार, अब्दुल खुददुश, जावेद राणा, गौतम गोदियाल को जिला महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। रवि ठाकुर, मोहम्मद सलमान, राहुल चौहान, हिमांशु कोहली, प्रियांशु, पंकज कुमार, पीयूष कुमार, सचिन रंजन, जुनैद राणा, हर्ष ठकराल, रिसालत को जिला सचिव बनाया गया।

पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिलाध्यक्ष संदीप सिंह राणा, महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, प्रदेश सचिव अशोक सैनी, पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी, पूर्व जिला अध्यक्ष मुजफ्फर अली, पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी, सेवादल शहर अध्यक्ष अमरदीप जैन आदि ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देते हुए, माला पहनकर स्वागत किया । इस अवसर पर रायपुर न्याय पंचायत (सरसावा ब्लॉक) के भाजपा अध्यक्ष नीरज कुमार द्वारा अपने साथियों सहित, भारतीय जनता पार्टी छोड़कर युवा कांग्रेस में शामिल होने की घोषणा करने पर सभी ने उनका माला पहनकर स्वागत किया। पूर्व विधायक श्री सुरेंद्र कपिल, जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा पूर्व प्रदेश सचिव प्रवीण चौधरी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उनसे जनहित में संगठन हित में कार्य करने की अपील की श्री सुरेंद्र कपिल व महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा ने युवा कांग्रेस संगठन को पूरे संगठन की रीढ बताया । जिला अध्यक्ष संदीप सिंह राणा व प्रवीण चौधरी ने कहा कि हम सभी युवा कांग्रेस से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की और मुख्य  संगठन में पहुंचे हैं। उन्होंने अपने समय में युवा कांग्रेस में किए गए कार्यों का उल्लेख करते हुए अपने अनुभवों को साझा किया। युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने सभी वरिष्ठ अतिथियों का धन्यवाद करते हुए नवनियुक्त टीम के सभी सदस्यों से अपनी-अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी और कर्मठता से निभाने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम सबको एक अनुशासित टीम के रूप में, जनहित के लिए समर्पित रहते हुए अपने संगठन की मजबूती के लिए कार्य करना होगा । गौरव वर्मा ने कहा कि हम अब सभी 7 विधानसभा क्षेत्रों में मजबूत संगठन का गठन करके अपने संगठन का विस्तार ब्लॉक पंचायत और बूथ स्तर तक करेंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

किंग ऑफ टेबल आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाई पंजे की ताकत, विजेता खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित