Ticker

6/recent/ticker-posts

चुनाव संगठन के बलबूते पर लड़ा जाता है-श्री जाफर अली

चुनाव संगठन के बलबूते पर लड़ा जाता है-श्री जाफर अली

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बसपा सुप्रीमो पूर्व मुख्यमंत्री कु० मायावती ने बहुजन समाज पार्टी के श्री जाफर मलिक को 4 मण्डलों का प्रभारी बनाकर संगठन को मजबूत करने के लिए सहारनपुर भेजा इस अवसर पर बसपा मण्डल कार्यालय पर श्री जाफर अली का बसपा के जिम्मेवार व कार्यकर्ताओं ने फूलों की माला से भव्य स्वागत किया।

श्री जाफर अली मलिक ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि एक महीने के अन्दर अपने मण्डल व जिले के प्रत्येक विधान सभा के संगठन को सैक्टर व बूथ कमेटियाँ तैयार करके तुरन्त जिलाध्यक्ष को सौंपे। श्री मलिक ने कहा कि कोई भी चुनाव संगठन के बलबूते पर लड़ा जाता है। आगामी 2027 का विधान सभा चुनाव सिर पर है और अब जिस क्षेत्र में उपचुनाव है, उन क्षेत्रों में भी आपको मजबूती के साथ अपने प्रत्याशी के लिए मेहनत करनी चाहिए। श्री जाफर अली ने कहा कि जो निष्क्रिय कार्य करता है उनके स्थान पर पुराने व सक्रिय कार्यकर्ताओं को मनोनीत करें।श्री मलिक ने कहा कि जो भी पुराने पार्टी के कार्यकर्ता है, उनके दुख सुख में सम्मिलित होकर उनका सम्मान करें। बैठक को सम्बोधित करते हुए मण्डल प्रभारी श्री नरेश गौतम, रवि सहगल, सरफराज प्रभारी विजेन्द्र फरका राईन, अनिल पप्पू, लोदी कुमार, प्रभारी एस० आलम तथा बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जनेश्वर प्रसाद ने की। उक्त नेताओं ने श्री जाफर अली को आश्वासन दिया कि सहारनपुर से बसपा कार्यकर्ताओं ने बहन जी को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर हरोड़ा क्षेत्र से लखनऊ भेजा। आदरणीय बहन कु० मायावती जी ने सहारनपुर के विकास के लिए कमिश्नरी मण्डल, निगम, स्पोर्टस कॉलेज, सहारनपुर विकास प्राधिकरण आदि सर्वसमाज के विकास के कार्यों तथा सर्वसमाज के लोगो की सम्मान देने का काम किया है। उक्त नेताओ ने आश्वासन दिया कि सहारनपुर के बसपा कार्यकर्ता हमेशा नं० 1 पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करना हमारा दायित्व है और 2027 में आदरणीय बहन कु० मायावती को सरकार बनानी है। हमारा इसमें पूर्ण सहयोग रहेगा। इस अवसर पर निम्न नेता उपस्थित रहे- पार्षद अनिल पप्पू, डा० एहतेशाम, कार्यालय सचिव लोकेश राणा, जिला उपाध्यक्ष मौहम्मद सलीम मलिक, अध्यक्ष मौ० आसिफ, वसीम अहमद आदि नेता उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जाहरवीर गोगा वीर जी की स्मृति में हुआ लोक नृत्य महोत्सव काआयोजन