Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

तीन दिवसीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर- टेबल टेनिस संघ के तत्वाधान में डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित हुई तीन दिवसीय जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के पुरुस्कार वितरण समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे पहुचे रिमाउंट डिपो के डिप्टी कमांडेंट कर्नल आर.एस यादव, पूर्व राज्य मंत्री व टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष संजय गर्ग ने विजेता खिलाड़ियो का पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। उन्हाने बताया कि प्रतियोगिता मे अतिथि के रुप मे पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट सिटी मजिस्ट्रेट गजेंद्र कुमार ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनायें देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रतियोगिता में लगभग 100 खिलाड़ियों ने प्रतिभा कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ियों का चयन प्रदेश स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। 

सहारनपुर टेबल टेनिस संघ के सचिव अलंकार किशोर ने बताया की जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता मे बालक वर्ग के अंडर 11 आयु वर्ग मे मंयक ने प्रथम, करण ने द्वितीय। अंडर 13 आयु वर्ग मे मंयक ने प्रथम, पृथ्वी ने द्वितीय। अंडर 15 आयु वर्ग मे आसिर जैन प्रथम, अभयवीर द्वितीय। अंडर 17 आयु वर्ग मे अभयवीर प्रथम, ईशान द्वितीय। अंडर 19 आयु वर्ग मे वरधन प्रथम, अभयवीर द्वितीय प्राप्त किया। जबकि बालिका वर्ग के अंडर 15 आयु वर्ग मे सलोनी प्रथम, श्रृष्ठी द्वितीय। अंडर 17 आयु वर्ग मे सलोनी प्रथम, कशिश द्वितीय। महिला डबल्स मे राबी व गौरी ने प्रथम और प्रिया व महिमा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग के अंडर 13 डबल्स मे वंश / धनन्जय ने प्रथम, कनव / आरब ने द्वितीय। अंडर 15 डबल्स मे अभयवीर / रौनक ने प्रथम, गौतम / आरब ने द्वितीय। अंडर 17 डबल्स मे आयाश / सार्थक प्रथम, मनन / मौलिक द्वितीय। पुरुष डबल्स मे जतिन / तेजस्वी प्रथम, शुभम / शिवांग ने द्वितीय। वेटरन सिंगल मे पुष्पेन्द्र सैनी, डॉ. गिरीश द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।  जिला स्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता में संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ योगेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवि सिंघल, तेजस्वी चौहान, पुष्पेंद्र सैनी, अरुणा सिरोही, चिराग गुप्ता, निशांत गुप्ता, डॉ अमरजीत पोपली, डॉ गिरीश डंग, ऋषभ अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार