हत्या करने के इरादे से तमंचे से फायरिंग करने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
गौरतलब है कि विगत 25 अप्रैल को थानाक्षेत्र के गाँव घाटहेड़ा निवासी अनूप पुत्र धीर सिंह ने दो अज्ञात बाइक सवारों पर अपने पुत्र मुकुल उर्फ प्रताप पर जान से मारने के इरादे से फायर किए जाने की तहरीर देकर कार्रवाही की माँग की थी।पुलिस घटना की जाँच कर रही थी।जाँच के दौरान अंशुल पुत्र वीरसेन निवासी कोलाखेड़ी थाना तीतरो व शुभम पुत्र सतीश चौधरी उर्फ बबलू निवासी फतेहचन्दपुर थाना तीतरो के नाम प्रकाश में आए।पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लग गई और आख़िरकार इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने एसआई राजेन्द्र सिंह व कॉन्स्टेबल बृजेश कुमार के साथ एक आरोपी शुभम पुत्र सतीश चौधरी निवासी फतेहचन्दपुर को शिवदासपुर पुलिया से गिरफ्तार कर लिया।पूछताछ में शुभम चौधरी ने बताया कि विगत 17 अप्रैल को वह अपने दोस्त अंशुल के साथ एक शादी में पहांसु आए थे।लौटते समय पहांसु पुलिया के पास अंशुल की बाइक मुकुल को बाइक से टकरा गई थी जिसके बाद हमारी लड़ाई हो गई थी।मुकुल ने अंशुल के साथ मारपीट की थी।उसी का बदला लेने के लिए अंशुल एक तमंचा कारतूस लेकर आया और मुझे साथ लेकर घाटहेडा आया।मुकुल अपनी दुकान पर बैठा था।मैंने अंशुल से कहा कि क्या देख रहा है गोली मार।अंशुल ने गोली चला दी लेकिन मुकुल बच गया और हम वहाँ से भाग गए।आज पुलिस ने पकड़ लिया।आवश्यक कार्रवाही के बाद पुलिस ने शुभम को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।
0 टिप्पणियाँ