Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर में बनाये गए बेसमेंट्स भी जांच के घेरे में

 सहारनपुर में बनाये गए बेसमेंट्स भी जांच के घेरे में 

जांच में देखा जाएगा, पार्किंग के लिए बनाये गए बेसमेंट में क्या चल रही गतिविधियां

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर के भवनों में बनाये गए बेसमेंट नक्शे के अनुरुप सही बनाये गए है या नहीं तथा उनका उपयोग स्वीकृत मानदण्डों के अनुसार हो रहा है या नहीं। नगरायुक्त संजय चौहान ने इसकी जांच के लिए निर्माण अधिकारियों को निर्देश दिए है और निगम के मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। 

दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में जलभराव से घटित जनहानि सम्बंधी दुर्घटना के दृष्टिगत बेसमेंट्स की सुरक्षा और अपेक्षित सावधानी के लिए शासन के आदेशों के अनुपालन में निगम ने यह कदम उठाया है। मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह ने बताया कि अवर अभियंताओं की टीम बेसमेंट की जांच के लिए लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि जो बेसमेंट बिना मानचित्र स्वीकृति या स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्मित है, उन मानचित्रों को चिह्नित कर निगम द्वारा उसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जायेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि अनेक भवनों में पार्किंग के उद्देश्य से बेसमेंट के मानचित्र स्वीकृत कराये गए हैं लेकिन उनका उपयोग अन्य उपयोग के लिए किया जा रहा है, जो नियम विरुद्ध है।मुख्य अभियंता ने बताया कि शासन के आदेशों और नगरायुक्त के निर्देशों के अनुपालन मंे सभी बेसमेंट में संचालित गतिविधियों और उनके मानक सुरक्षा उपायों तथा उनके निर्माण की वैधता आदि को लेकर जांच करायी जा रही है। उन्होंने बताया कि शासन ने यह भी निर्देश दिए है कि जहां बेसमेंट स्वीकृत है, वहां भी मानसून में खुदाई न करायी जाए,और यदि अपरिहार्य परिस्थितियों में खुदाई किया जाना आवश्यक हो तो समुचित मानक सुरक्षा उपायों के साथ ही खुदाई की जाए। ताकि कार्यरत श्रमिकों एवं अन्य को जान माल का खतरा उत्पन्न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पॉलीथिन का उपयोग वाले दवा विक्रेताओं पर लगाया जुर्माना