डीएम ने किया सरसावा स्थित सिविल एन्कलेव टर्मिनल परिसर का निरीक्षण
उन्होंने नेशनल हाईवे से सिविल एन्कलेव टर्मिनल, सरसावा को जोडने वाली नवनिर्मित्त सड़क का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नवनिर्मित्त सड़क के मध्य से कहीं-कहीं से उखड़ी हुई है जिसे उपस्थित सहायक अभियन्ता को ठीक कराये जाने एवं सड़क का लेविल इस प्रकार से कराये जाने के निर्देश निर्गत किये गये कि जिससे सड़क पर जल भराव ना हो। सड़क एवं अप्रोच रोड़ की सफाई की आवश्यकता और सड़क /अप्रोच रोड पर बजरी व अन्य निर्माण सामग्री को हटवाये जाने तथा मार्गों की सफाई कार्य कराने के निर्देश दिये। अप्रोच मार्ग के मध्य व सड़क के किनारे वृक्षारोपण कराये जाने एवं दोनों सड़क के मध्य हरित पट्टी विकसित करने के निर्देश दिए। मार्ग के किनारे पेड़ लगाये जाने हेतु पेड़ों की प्रजाति का चिन्हांकन करने हेतु अपर नगर आयुक्त एवं जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया।नेशनल हाईवे से टर्मिनल को जोड़ने वाले मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था के संबंध में उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि इस मार्ग पर प्रकाश की व्यवस्था सोलर लाईटों से की जानी प्रस्तावित है। निरीक्षण के समय श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी, श्री जयारानू एस० डीजीएम, श्री सिद्धार्थ सहायक अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, श्री ओम प्रकाश, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, यांत्रिक खण्ड, सहारनपुर, श्री विक्की माटू प्रोजेक्ट मैनेजर, कार्यदायी संस्था मैसर्स ईपैक पॉलीमर्स प्रा०लि० उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ