लायन्स क्लब द्वारा निशुल्क नेत्र एवं दंत परीक्षण शिविर का आयोजन
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डा0 राजेश नारंग ने बच्चों को अपनी आंखों को धूप,धूल और धुंए से बचाकर रखने,अपने नेत्रों की नियमित जांच कराने एवं हरी सब्जियों व फलों का सेवन करने,देर रात तक ना जागने, धीमी रोशनी में ना पढ़ने,टीवी कम से कम देखने की सलाह दी। दंत रोग विशेषज्ञ डॉ विक्रांत मेंदीरत्ता ने बच्चों को नियमित अपने दांतों की जांच कराने, कम से कम मीठे का सेवन करें, मिठाई ,चॉकलेट आदि का कम प्रयोग करना,नियमित अपने दांतो की सफाई करना एवं रात्रि को सोते समय नियमित ब्रश द्वारा अपने दांतो की सफाई करने की सलाह दी।उन्होंने कहा कि बच्चों को फास्ट फूड व जंक फूड का सेवन नहीं करना चाहिए। इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष संजय भसीन,सचिव मनजीत सिंह,कोषाध्यक्ष अमित शर्मा,चेयरमैन डी0एस0जुनेजा, एस0केआहूजा,एच0एस0गोगिया,चरनजीत सिंह,मनीश वालिया, सुनील पुरी,मैनेजर सरदार गुरमीत सिंह प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह, डॉक्टर एम0पी0 सिंह चावला, कुलवंत सिंह भाटिया,बेअंत सिंह,राजेंदर पल सिंह,हरमीत सिंह पाहुजा,मंदीप सिंह दुआ आदि एवं शिक्षकों का सहयोग रहा।
0 टिप्पणियाँ