Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा नेता आफ़ताब लाला ने किया पूर्व मंत्री व विधायक आशु मलिक का भव्य स्वागत

सपा नेता आफ़ताब लाला ने किया पूर्व मंत्री व विधायक आशु मलिक का भव्य स्वागत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पूर्व मंत्री व विधायक आशु मलिक ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से त्रस्त जनता को सपा में दिख रही आशा की किरण।आगामी विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी सपा की सरकार।

पूर्व मंत्री व मौजूदा विधायक आशु मलिक का नगर में पहुँचने पर वरिष्ठ सपा नेता आफ़ताब लाला के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया।बस स्टैंड से ईदगाह तक रोड स्थित आफ़ताब लाला के निवास तक रोड शो निकाला गया।भारी भीड़ और भीड़ के उत्साह से गदगद विधायक आशु मलिक ने कहा कि जनता का यह प्यार ही मेरी और सपा की असली ताकत है।उन्होंने कहा कि इसी प्रेम और विश्वास से सपा प्रदेश की सबसे बड़ी पार्टी बनी है और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनेगी।आशु मलिक ने कहा कि भाजपा सरकार जनता की समस्याओं का समाधान करने में नाकाम रही है।केवल भाषणों और घोषणाओं से विकास नहीं होता।उन्होंने कहा कि महंगाई बेरोजगारी और बढ़ते अपराध से त्रस्त जनता को सपा ने आशा की किरण दिख रही है और आगामी विधानसभा चुनाव के बाद सपा की सरकार बनेगी।सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि देश के सभी धर्मों के लोग एक परिवार की तरह हैं।एकता और मोहब्बत की ज़रूरत है यहाँ नफ़रत की ज़रूरत नहीं है।तभी देश तरक़्क़ी करेगा।वरिष्ठ सपा नेता आफ़ताब लाला ने कहा कि हम विधायक आशु मलिक और पार्टी के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हैं।आशु मलिक सभी को साथ लेकर चल रहे हैं।इस दौरान सपा नगर अध्यक्ष महताब मलिक, वसीम अहमद, चौधरी मुनफैत,ज़ाहिद,शारिक,शफ़ीक़ अंसारी,अंकित कश्यप आदि भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

हिंदू समाज पूरी तरह संगठित हो अपनी ताकत का परिचय दे-डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया