Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर व नगरायुक्त ने किया मेला गुघाल स्थल का निरीक्षण

महापौर व नगरायुक्त ने किया मेला गुघाल स्थल का निरीक्षण

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान ने बुधवार की शाम मेला गुघाल स्थल भ्रमण करते हुए निरीक्षण किया और अधिकारियों को मेले से पूर्व पूरी तरह साफ-सफाई, नालों की सफाई तथा मरम्मत आदि कार्य कराने के निर्देश दिए। महापौर ने स्मार्ट सिटी के तहत बनवाया गया फव्वारा चालू कराने तथा मेले का मुख्य द्वार मेले से पहले पेंटिंग आदि के साथ पूरा कराने का सुझाव दिया। 

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान आज शाम करीब पांच बजे निगम व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ मेला गुघाल स्थल पहुंचे और मेला मुख्य द्वार से लकड़ी बाजार का पैदल भ्रमण करते हुए मेला लगने वाले तीनों मार्गो का निरीक्षण किया। नगरायुक्त ने लकड़ी आढ़तियों द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत बनाये गए स्मार्ट फुटपाथ को क्षतिग्रस्त किये जाने पर नाराजगी जताते हुए डीजीएम स्मार्ट सिटी को निर्देश दिए कि वे अपर नगरायुक्त के निर्देशन में पूरे फुटपाथ का सर्वे कर फुटपाथ क्षतिग्रस्त करने वालों को चिह्नित करें और उन पर भारी जुर्माना लगाएं। उन्होंने फुटपाथ पर बैठकर लोहा काट रहे एक दुकानदार को भी नसीहत दी। महापौर ने मेले का मुख्य द्वार निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि मुख्य द्वार का निर्माण कई माह पहले पूरा हो जाने के बाद भी उसे निर्धारित डिजाइन में भव्य स्वरुप प्रदान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यदायी संस्था द्वारा अभी तक फव्वारा भी चालू नहीं किया गया है, यदि मेले में फव्वारा नहीं चलेगा तो उसके निर्माण का कोई औचित्य नहीं रह जायेगा। इस पर नगरायुक्त ने स्मार्ट सिटी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को बुलाकर दो दिन में इस कार्य को अंतिम रुप दिलाए। पार्षद प्रतिनिधि गुलशेर ने अनेक मेन हाल के ढक्कन टूटे होने तथा नालों की सफाई ना होने की ओर ध्यान दिलाया। जिस पर महापौर ने दो दिन में नालों की सफाई कराने तथा शीघ्र ही ढक्कन बदलवाने का आश्वासन दिया।निरीक्षण के दौरान अपर नगरायुक्त राजेश यादव, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता, डीजीएम स्मार्ट सिटी दिनेश सिंघल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह, सहायक अभियंता निर्माण विपुल, अवर अभियंता हरिओम, पार्षद मुकेश गक्खड़, संजय गर्ग, दिग्विजय चौहान, राजेंद्र कोहली व नीरज शर्मा के अलावा अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक