Ticker

6/recent/ticker-posts

रणजी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल

 रणजी ट्रॉफी के लिए क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ ट्रायल  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के दिशा निर्देशों के तहत सहारनपुर में  जिला स्तरीय अंडर 23 व रणजी ट्रॉफी क्रिकेट खिलाड़ियों का ट्रायल आयोजित किया गया।करीब 40 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी के लिए और 35 खिलाडियों अंडर–23 के लिए अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

सोमवार को सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव लतीफ उर रहमान ने बताया कि यूपीसीए से मिले दिशा निर्देशों के तहत अंबाला रोड स्थित ज्ञान कलश इंटरनेशनल स्कूल के क्रिकेट ग्राउंड पर रणजी ट्रॉफी और 35 खिलाडियों अंडर–23 का ट्रायल आयोजित किया गया। लतीफ़ उर रहमान ने बताया कि सीनियर क्रिकेटर और एसडीसीए  ज्वाइंट सेक्रेटरी महेश शर्मा ने सिलेक्टर की भूमिका निभाई। लतीफ़ उर रहमान के मुताबिक करीब 40 खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी और 35 खिलाडियों अंडर–23 के लिए दमखम दिखाया। अच्छे प्रदर्शन के आधार पर चुने गए खिलाड़ियों को सूचना दे दी जाएगी।ट्रायल के अयोजन में एसडीसीए अध्यक्ष राजीव गुप्ता, उपाध्यक्ष परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष गोपाल कृष्ण कालरा,संरक्षक राज कुमार राजू, एपेक्स सदस्य साजिद उमर, सत्यम शर्मा, मीडिया प्रभारी सैयद मशकूर, संयुक्त सचिव खेल भूपेंद्र कच्छल व जीआईएस सचिव रवि सिंघल, योगेश गुप्ता, राकेश शर्मा, रणधीर कपूर, राजीव गोयल, विक्रांत चौधरी,आमिर कुरैशी, विनय कुमार, अर्जुन चौहान, भावना तोमर, तनवीर, शोएब, सचिन सैनी, पीयूष राणा, रविश राठी, अर्जुन कुमार, राज शेखर, राव मुजीब, अक्षय चौहान, आयुष, मिरदुल गर्ग,ललित आदि का सहयोग रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया  घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम