ग्लोकल कॉलेज ऑफ़ पैरामेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर और ग्लोकल नर्सिंग कॉलेज द्वारा आयोजित किया गया ओरिएंटेशन कार्यक्रम
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
कार्यक्रम की शुरुआत ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने दीप प्रज्वलित कर के किया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विद्यार्थियों को समय के साथ खुद में परिवर्तन लाना होगा और इसके लिए उन्हें अपने कौशल के विकास के साथ-साथ समग्र विकास की आवश्यकता है ताकि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। कार्यक्रम में ग्लोकल यूनिवर्सिटी के प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. एस. के. शर्मा ने नए विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के विकास के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इससे वे नए आयाम स्थापित कर सकेंगे। प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पांडे, डी.एस.डब्लू. डॉ. स्वर्णिमा सिंह और एडमिन निदेशक गुरुदयाल कटियार ने भी नवप्रवेशित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। ग्लोकल कॉलेज ऑफ पैरामेडिकल साइंस के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. संजय कुमार, ग्लोकल नर्सिंग स्कूल के डीन डॉ. प्रदोष और ग्लोकल विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर जमीरूल इस्लाम ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय के सभी नियम और कक्षाओं की पूरी जानकारी दी। सी.एफ.ओ. ए.पी. सिंह सी.ए. ने विद्यार्थियों के पांच गुण के बारे में बताया और अपनी कविता प्रस्तुत की। इस कार्यक्रम में सीनियर विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग विभाग की मिस रुपाली सेवारिक ने किया एवं कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
0 टिप्पणियाँ