श्री सत्येश्वर महादेव शिव मन्दिर के तत्वाधान मे किया गया शिव भक्तो का सम्मान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- श्री सत्येश्वर महादेव शिव मन्दिर के तत्वाधान मे दूसरी डाक कांवड का आयोजन किया गया शिव भक्तों दर्जनों भक्तजन हरिद्वार से गंगा लेकर मन्दिर पहुँचे तथा शिवलिंग पर जलाधिषे व कमेटी संस्थापक सतीश यादव के द्वारा लेकर पहुँचे शिव भक्तों का हौसला बढ़ाते हुए उन्हें सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया गया
तत्पश्चात् मन्दिर मे विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया शिव भक्त ढोल व डी० जे० की धुन पर थिरकते हुऐं पावन पर्व को मनाया। कॉवड लाने वाले शिव भक्तो मे मुकेश कुमार,मनोज कुमार, प्रमोद, टीटू, हर्ष, हिमान्शु विशान्त सचिन, साहस, गौरव आदि दर्जनो शिव भक्त उपस्थित रहें!
0 टिप्पणियाँ