Ticker

6/recent/ticker-posts

खाली प्लाट में गोबर डालने वाले डेरी संचालकों पर जुर्माना

खाली प्लाट में गोबर डालने वाले डेरी संचालकों पर जुर्माना

जनसुनवाई में आयी शिकायत पर तुरंत की गयी कार्रवाई 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनसुनवाई में आज पशु डेरियों और खाली प्लाटों में गोबर डालने की शिकायत ज्यादा रही। जिसमें दो शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया और दो डेरी संचालकों पर आठ हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। अन्य शिकायतों के सम्बंध में सम्बंधित अधिकारियों को जांच करने के निर्देश दिए गए। आज आई पांच शिकायतों में से दो शिकायतों का निस्तारण किया गया। श्री शिव गोरख जाहरवीर सेवा समिति के संस्थापक पंकज उपाध्याय व विनोद कुमार ने प्रार्थना पत्र देकर महाड़ी के निकट सौंदर्यीकरण किये जा रहे तालाब का नाम ‘‘बाबा गोरखनाथ गंगा सरोवर’’रखने की मांग की। नगरायुक्त ने बताया कि इस सम्बंध में प्रस्ताव बोर्ड में रखवाना होगा। 

संभव जनसुनवाई कार्यक्रम में आज वार्ड संख्या 4 इन्द्रलोक कॉलोनी निवासी सत्य प्रकाश शर्मा ने खाली पडे़ प्लाट से गोबर उठवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर निगम के पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा ने जेसीबी भेजकर खाली प्लाटों से गोबर उठवाकर प्लाटो की सफाई करायी तथा खाली प्लाटों में गोबर डालने वाली दो डेरियों पर आठ हजार रुपये जुर्माना लगाया। साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि उन्होंने दोबारा प्लाटो में गोबर डाला तो उन पर भारी जुर्माना लगाते हुए मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। इसके अलावा वार्ड संख्या 25 न्यू गणेश नगर कौरी माजरा निवासी करन सिंह ने भी सड़क से गोबर की साफ सफाई कराने की गुहार लगायी। जिस पर क्षेत्रीय सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर सड़क से गोबर की साफ सफाई करा दी गयी। जबकि वार्ड 33 न्यू रुप विहार कॉलोनी निवासी देव कुमार ने कॉलोनी में चल रही पशु डेरियों को बंद कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने कार्रवाई के लिए निगम के पशु कल्याण अधिकारी व प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए।इसके अलावा जनसुनवाई में वार्ड 11 पैरामाउण्ट कॉलोनी निवासी जयभगवान शर्मा ने पैरामाउण्ट कॉलोनी से अतिक्रमण हटवाने तथा पूजा एन्कलेव मानकमऊ निवासी पूजा व प्रेमलता आदि ने पार्क से कब्जा हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगरायुक्त ने प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच बी गुरुंग को स्थलीय निरीक्षण के निर्देश दिए ताकि उसके आधार पर कार्रवाई की जा सके। वार्ड 46 निवासी संजीव गोयल ने भूतेश्वर रोड पर खराब लाइटो के सम्बंध में शिकायत की जिस पर कार्रवाई हेतु अवर अभियंता पथ प्रकाश को निरीक्षण के निर्देश दिए गए। जनसुनवाई में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, मृत्युंजय व महाप्रबंधक जलकल बी के सिंह सहित सभी अधिकारी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

राष्ट्रीय एकता दिवस' सरदार पटेल हर पीढ़ी को प्रेरित करेंगे-प्रणय कृष्ण