अखिल भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी महासभा से जुडी कार्यकत्रियो ने सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
भारतीय आंगनबाडी कर्मचारी महासभा से जुडी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियो ने प्रदर्शन करते हुए बताया कि जनपद सहारनपुर की आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां जो महिला एवं बाल विकास विभाग में महत्वपूर्ण कार्य कर रही है जैसे शालापूर्व शिक्षाए अनुपूरक एवं पुष्टाहार, संदर्भन सेवाएं, वृद्धि निगरानी, टीकाकरण, स्वास्थ्य जांच, पोषण एवं स्वास्थ्य परामर्श आदि उनकी सेवाओं में आता है। आंगनबाड़ी को मानदेय प्राप्त करने हेतु माह में 25 दिन केंद्र का संचालन करना आवश्यक है । आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्रात 8 बजे से 12 बजे तक केंद्र का संचालन एवं 2 बजे तक गृह भ्रमण करना आवश्यक है। माह में एक बार ट्रिपल ए की मीटिंग उपकेंद्र पर होती है प्रति मीटिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाड़ी को 75 रुपए का भुगतान करना होता है लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा विगत 6 वर्ष से कोई भुगतान नहीं किया गया है। इसके अलावा कभी संचारी रोग, टीवी का सर्वे, खसरा, रूबेला, करता है लेकिन आंगनबाड़ी को कोई भुगतान नहीं किया जाता जो आंगनवाड़ी का खुला शोषण है । उन्होने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से गैर विभागीय कार्य न कराया जाए के स्पष्ट आदेश जारी किए गए हैं। लेकिन जिला प्रशासन द्वारा उक्त आदेशों की खुली अवहेलना की जा रही है । प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों में भीड़ के रूप में आंगनबाड़ी का उपयोग किया जाता है जिसका उनको आने जाने तक का कोई किराया भाडा तक नहीं दिया जाता मना करने पर विभाग उनका सेवा समाप्ति की धमकी देता है । इसके अलावा भी ब्लाक परियोजना पर भी माह में कहीं-कहीं बार बुलाते हैं उसका भी कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाता। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से भारत निर्वाचन आयोग का भी बीएलओ का भी कार्य कराया जाता है जिसको अधिकांश आंगनबाड़ियों से जबरदस्ती कराया जा रहा है अधिकांश आंगनबाड़ी जो कार्य करने में असमर्थ हैं जब वह ड्यूटी कटवाना चाहती हैं तो उप जिलाधिकारी कार्यालय सेवा समाप्ति की धमकी देकर जबरदस्ती कार्य करा रहा है । ज्ञापन देने वालो मे जिला सरंक्षक नरेन्द्र दत्त शर्मा, जिलाध्यक्ष पूनम शर्मा, कमलेश शर्मा, रीता चौधरी, पारुल शर्मा, अनुपमा आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ