आईवीएफ लगातार समाज की भलाई के लिए कार्य कर रहा है-सुनील गुप्ता
इस मौके पर जिला अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक महीने के पहले रविवार को आरती व पुष्पांजलि का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है आईवीएफ द्वारा 30 जुलाई को नई दिल्ली में होटल ली मेरिडियन में हिंदुस्तान के सभी वैश्य समाज के घटकों के सांसदों का स्वागत व अभिनंदन का प्रोग्राम किया गया इसमें लगभग 20 सांसद उपस्थित रहे आईवीएफ लगातार समाज की भलाई के लिए वह समाज में अगर कोई घटना होती है उसके लिए हमेशा सुलझाने का प्रयास करता है पिछले दिनों सम्राट विक्रम कॉलोनी में आदि गुप्ता एक बच्चा घर से कहीं पर चला गया था उसे विषय में आईवीएफ के पदाधिकारी एस एसपी से मिलकर थाना मंडी में उनकी रिपोर्ट दर्ज कराई वह मंडी इंस्पेक्टर से वार्ता कर वह बच्चा स कुशल अपने घर वापस आया अभी पिछले दिनों मिशन कंपाउंड में श्री राजेंद्र मोदी जी के यहां लगभग 50 लख रुपए की चोरी के विषय में भी आईवीएफ के पदाधिकारी उनसे मिले पुलिस प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है हमारी प्रशासन से मांग है की चोरी का शिकार खुलासा किया जाए इसके अलावा आईवीएफ द्वारा समाज के दो बच्चों की स्कूल की फीस की व्यवस्था अभी की गई यह सब आपकी एकता का परिणाम है आरती के प्रोग्राम आयोजित करने में विशेष रूप से महामंत्री पंकज गुप्ता वह श्याम बिहारी मित्तल एकांत अग्रवाल आदि का विशेष योगदान रहता है श्री रजनीश अग्रवाल ने समाज को एकजुट होकर अपनी ताकत का एहसास कराने की जरूरत पर बल दिया आज के प्रोग्राम में मुख्य रूप से श्री राम राजीव सिंघल श्री पंकज गुप्ता श्री डीके बंसल श्री रमेश चंद्र बंसल श्री प्रदीप सिंघल श्री एमके गुप्ता सीए डॉक्टर अशोक गुप्ता श्री सुशील गर्ग श्री मनोज गुप्ता श्री श्याम बिहारी मित्तल श्री नरेश गुप्ता श्री संदीप गुप्ता श्री एवं श्रीमती अंजनी गुप्ता श्रीमती मदला गुप्ता श्री अवधेश मित्तल श्री अनिल अग्रवाल श्री एकांश अग्रवाल आयुष गुप्ता आदि उपस्थित हुए
0 टिप्पणियाँ