परिषदीय स्कूलों में बिना टी सी के प्रवेश हो बंद-डॉ मलिक
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
धरने को सम्बोधित प्रदेश अध्यक्ष डा.अशोक मलिक ने कहा कि नगर खण्ड शिक्षा अधिकारी भारी अनियमितता बरत रहे हैं तथा निजी स्कूल संचालकों का टी सी के नाम पर उत्पीड़न कर रहे हैं, बिना चार्ज लिए ही कार्यालय में स्कूल संचालकों को परेशान कर रहे हैं। इसके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करायी जानी आवश्यक है। क्योंकि इनका रिकार्ड पहले से ही खराब है। महानगर सहारनपुर जैसा महत्वपूर्ण क्षेत्र नहीं दिया जाना चाहिए श्री मलिक ने ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि बीएसए परिषद के स्कूलों में बिना टी0सी0 के प्रवेश दिलाये जा रहे हैं। जो गलत है, शिक्षा विभाग निजी स्कूलों के यूडाईस पोर्टल से बच्चों को लेफ्ट कर देते हैं और निजी स्कूलों को हजारों रूपये की हानि होती है, इसे रोका जाये, संघ के प्रदेश सचिव अमजद अली व जिलाध्यक्ष केपी सिंह ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि मान्यता प्राप्त हिन्दी माध्यम स्कूलों के नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों के डाटा ऑनलाईन फिडिंग कराने के लिए कम्प्यूटर आपरेटर व कम्प्यूटर या लैपटॉप की व्यवस्था की जाए। क्योंकि हिन्दी माध्यम स्कूल न्यूनतम शुल्क पर गरीब, दुर्बल वर्ग के बच्चों को पढ़ाते हैं, महानगर प्रभारी अजय रावत व महानगर अध्यक्ष गयूर आलम ने कहा कि शासन द्वारा निर्देशित किया गया था कि पैन नम्बर न होने पर छात्र को प्रवेश के लिए नहीं रोका जा सकता इसके उपरान्त भी पैन नम्बर जनरेट नहीं होने के कारण निजी स्कूल के संचालकों का शोषण किया जा रहा है। सूचनाओं व जांचों के नाम पर मानसिक व आर्थिक शोषण किया जाता है, इस पर तत्काल विराम लगे। निजी स्कूलों के संचालकों से प्रतिवर्ष मान्यता की कापी मांगी जाती है, जबकि यूडाई पोर्टल पर स्कूल प्रदर्शित होने पर कापी मांगने का कोई औचित्य नही बनता है। गत वर्ष का आरटीई का एक दर्जन से अधिक स्कूलों का बकाया भुगतान को अविलम्ब दिलाया जाये। आक्रोशित शिक्षकों ने बीएसए को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उनकी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता पर नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा। धरने पर अमजद अली एड., के.पी.सिंह, अशोक सैनी, गयूर आलम, हंस कुमार, प्रवीन गुप्ता, अजयसिहरावत, अब्दुल कादिर, मेहताब अली, अरुण कंबोज जयपाल सिंह, सुलेमान, महेश बजोरा, प्रमोद कुमार, संजीव शर्मा, नरेश वर्मा, धनवीर सिंह, आतिफ अली, मसरूर अहमद नरेन्द्र कुमार, मौ.बुरहान, अनिल सचदेवा, परमेश कुमार, सोनू कुमार, विनोसी राम आदि भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे। धरने की अध्यक्षता अमजद अली ने संचालन प्रकाश पाण्डेय ने किया।
0 टिप्पणियाँ