बीडीओ की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन
इस दौरान ग्राम चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुन 11 में से 07 शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिसमे 04 शिकायतों को जिलास्तरीय भेजा गया। ग्राम चौपाल में लगभग 80-90 ग्रामीण व महिलाएं मौजूद रही। अब्दुल वहाब बीडीओ ने ग्रामीणों को वृद्धावस्था पेंशन,किसान समान निधि,पेयजल व अन्य सरकारी योजनाओं के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर गांवों में गांव की समस्या गांव में समाधान के अंतर्गत ग्राम चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिससे ग्रामीणों को अपनी समस्याओं के लिए अन्यत्र न भटकना पड़े। इस मौके पर प्रदीप काम्बोज ग्राम विकास अधिकारी, रीना राणा ग्राम प्रधान के अलावा सुखबीर सिंह, रीना देवी, सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ