लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी से मिला,और सौंपा ज्ञापन
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
लोकतंत्र सेनानी कल्याण परिषद के प्रदेश महासचिव निसार सिद्दीकी एवं जिला संयोजक राजेंद्र अटल जिला अध्यक्ष बलदेव राज जोशी के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी मनीष बंसल से मिला प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं प्रदेश के राजनीतिक पेंशन मंत्री को संबोधित ज्ञापन मैं मांग करते हुए कहा कि लोकतंत्र सेनानियों की सम्मान राशि वर्ष 2018 में बढ़ाई गई थी उसके बाद आज तक उसमें कोई बढ़ोतरी नहीं की गई जबकि महंगाई व दवाइयां लगातार महंगी हो रही है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र सेनानियों को आयुष्मान कार्ड गोल्डन कार्ड जारी करने के आदेश होने के बावजूद भी आज तक जारी नहीं किए गए हैं जिस कारण उन्हें चिकित्सा सुविधा लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।. उन्होंने बताया कि जनपद में लगभग 80 परिवार लोकतंत्र सेनानियों के रहते हैं जिन्हें मूलभूत सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है और वह भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि उनकी समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण कराया जाए और सम्मान राशि ₹50000 की जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में मुख्यमंत्री या अन्य मंत्री के आगमन से पूर्ण सम्मान स्वरूप लोकतंत्र सेनानियों को सूचित किया जाए जिससे कि वह उनसे भेंट कर सके। जिलाधिकारी मनीष बंसल ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन देते हुए कहा कि जो मुद्दों के सम्मुख रखे गए हैं उन पर विचार कर उन्हें शासन को भेजा जाएगा इससे कि उनके सम्मान राशि चिकित्सा सुविधा निशुल्क यात्रा प्र शासनादेश आ सके इसके अलावा जनपद स्तर की समस्याओं का वह भी हर संभव करने का प्रयास करेंगे।प्रतिनिधिमंडल में राजेंद्र अटल बलदेव राज जोशी निसार सिद्दीकी जमाल गोरी अशोक मित्तल रविंद्र गुप्ता गीता रशीद अहमद गफ्फार मकसूद अली जयपाल रमेश चंद पंचम सिंह सुनील कुमार शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ