क्रीड़ा भारती विभाग द्वारा प्राचीन खेल पिट्ठू खेल की प्रतियोगिता आयोजित
रिपोर्ट- मनोज कश्यप
सहारनपुर-राष्ट्रीय खेल दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय बालिका महाविद्यालय बेहट सहारनपुर में *क्रीड़ा भारती सहारनपुर विभाग द्वारा पिट्ठू गेम की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का* आयोजन किया गया। जिसमे विजेता खिलाड़ियो का पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्रीड़ा भारती सहारनपुर विभाग के संयोजक रविकांत धीमान ने बताया* कि पिट्ठू गेम मे आठ बालिकाओं की टीमो ने प्रतिभाग किया और विजेता टीम महाविद्यालय की खिलाड़ी रहीं। उन्होने बताया कि प्रतियोगिता मे राजकीय बालिका महाविद्यालय बेहट की प्राचार्य डॉ यामिनी पांडे द्वारा पुरूस्कार वितरण किया गया। निर्णायक की भूमिका रचना व सुप्रिया रानी ने निभाई। इस अवसर पर डॉ. पुजा कौशिक, डॉ. शरद चौधरी, डॉ. राहुल कुमार, राकेश सचिन का महत्वपुर्ण योगदान रहा। पिट्ठू गेम प्रतियोगिता के समापन पर क्रीड़ा भारती सहारनपुर विभाग के विभाग संयोजक रविकांत धीमान द्वारा खेल को बढ़ावा देने पर राजकीय बालिका महाविद्यालय बेहट प्राचार्य का धन्यवाद किया और बताया कि समय-समय पर ऐसे आयोजन क्रीड़ा भारती के द्वारा किए जाते रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ