लिंक रोड पर चला निगम का ध्वस्तीकरण अभियान
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम ने आज अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा के नेतृत्व में वार्ड 52 व वार्ड 29 लिंक रोड पर (उत्सव पैलेस वाली लाइन) में टेबिल टाउन आदि अनेक दुकानों के बाहर सड़क पर किये गए अतिक्रमण को ध्वस्त करने के लिए अभियान चलाया। अभियान के दौरान करीब एक दर्जन दुकानों के बाहर बनाये गए चबूतरे सड़क लेबल से ध्वस्त किये गए। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई उस चिह्नांकन तक की गयी जहां तक पिछले दिनों पीडब्लयूडी द्वारा निशान लगाये गये थे। उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले महापौर डॉ. अजय कुमार ने क्षेत्र के लोगों की शिकायत पर वार्ड 52 व 29 के लिंक रोड क्षेत्र का दौरा किया था। उन्होंने निगम अधिकारियों को अतिक्रमण चिह्नांकन कराकर उसे हटाने के निर्देश दिए थे। उस समय पीडब्लूडी द्वारा अतिक्रमण की निशानदेही भी कर दी गयी थी। अनेक व्यापारियों ने निगम को स्वयं अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था। व्यापारियों के अनुरोध पर निगम ने तब सभी व्यापारियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए समय दिया था, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण न हटाने पर आज नगरायुक्त के निर्देश पर निगम के अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने उक्त स्थल पर पहुुंचकर ध्वस्तीकरण कार्रवाई की। अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि उसके सामने वाली साइड में अनेक दुकानदारों द्वारा स्वयं अपना अतिक्रमण हटा लिया है बाकि दुकानदारों को कल तक का समय दिया गया है, उनके द्वारा अतिक्रमण न हटाये जाने पर निगम द्वारा ध्वस्तीकरण कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि वार्ड 52 में सर्विस लेन को भी आज पूरी तरह साफ करा दिया गया है, लेन के बीच बनी दीवारें आदि ध्वस्त कर दी गयी है। कार्रवाई के दौरान क्षेत्रीय पार्षद मनोज प्रजापति व प्रवर्तन दल के जवान मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ