Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक उमर अली खान सहित, महिलायो एवं युवाओं ने भी किया रक्तदान

विधायक उमर अली खान सहित, महिलायो एवं युवाओं ने भी किया रक्तदान 

गाँव सढ़ौली भूढ़ में आयोजित रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्तदान

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

बेहट-फैमिली ऑफ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट (रजि०) द्वारा क़स्बा बेहट के ग्राम सढ़ौली भूढ़ के चौधरी ईशम सिंह आर्य के घेर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सभी ग्रामवासियों और संस्था के सहयोग से रक्तदान शिविर में 51 रक्तदाताओं ने अपने रक्त का दान किया।

रक्तदान शिविर संयोजक राकेश एवं मनवीर ने सयुंक्त रूप से बताया कि जनहित को समर्पित गाँव में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस शिविर में युवाओ के साथ साथ महिलाओं ने भी रक्तदान किया। फ़ैमिली ऑफ़ ब्लड डोनर्स ट्रस्ट के ब्लड मोटिवेटर डॉ मनीष कुमार ने बताया कि आपातकाल में मरीजों को रक्त चढ़ाने की आवश्यकता होती है। जनपद में जरूरतमन्दों को समय पर रक्त मिल सके इसलिए समय समय पर ऐसे रक्तदान शिविर आयोजित किए जाने चाइए। बेहट विधायक उमर अली खान ने बताया कि रक्तदान करने से अपने शरीर को भी स्वस्थ रखा जा सकता है। शरीर में पनपने वाली सम्भावित बीमारियों को भी काफी हद तक रक्तदान करके दूर किया जा सकता है। मेने भी रक्तदान किया हे आप भी करके देखे अच्छा लगता हे! रक्तदान शिविर में विपिन कुमार, यशपाल प्रधान, भवर सिंह, रविंद्र कोली, अमृत कोली, बिनु उपाध्याय, विजीता,अमित कुमार, नितीश, अभिषेक कुमार, विशाल, भानवीर सिंह, आदि ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

व्यापारियों ने हवन और बहीखाता पूजन कर किया नववर्ष का स्वागत