स्वास्थ्य विभाग जिला कारागार मे एचआइवी और टीबी जाँच कैम्प किया आयोजित
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज जिला कारागार के अंदर स्थित अस्पताल मे कैदियो के एचआइवी और टीबी जाँच हेतू कैम्प की शुरुआत की गयी इस दौरान जेल अधीक्षक सत्यप्रकाश चंद, जेलर प्रशांत उपाध्याय, जिला क्षय रोग अधिकारी डा सर्वेश कुमार सिंह, जेल चिकित्साधिकारी डा नासिर खान, वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक एम पी सिंह चावला, जैल फार्मेसिस्ट राकेश तिवारी रहे इसके अलावा वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक अशोक पँवार, एच आई वी कॉउंसलर नरेंदर एवम नाथीराम, लैब तकनीशियन अर्जुन की टीम ने आज से जैल के कैदीयों के नियमानुसार आज रक्त एवम बलगम के नमूने लेने प्रारम्भ किये जो अगले 2-3 दिन तक लिए जायेंगे इन नमूनो को जिला चिकित्सालय ले जा कर जाँच की जाएगी, यदि किसी को एच आई वी या टीबी पाया गया उनका इलाज किया जायेगा
0 टिप्पणियाँ