Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पर मुख्यमंत्री की सौगातों की बारिश,अधिकतर मांगें मानी गयीं।

सहारनपुर पर मुख्यमंत्री की सौगातों की बारिश,अधिकतर मांगें मानी गयीं। 

महापौर ने बारी-बारी से रखी जरूरतें, योगी जी  ने मानी

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की बृहस्पतिवार की बैठक शहर के विकास के मसलों पर केन्द्रित रही। महापौर डॉक्टर अजय कुमार ने बारी-बारी से शहर की मुश्किलों के मुद्दे उठाये और अधिकतर बातों पर सीएम ने अपनी सहमति जताई। सूत्र बताते हैं कि बैठक में महापौर से प्रभावित दिखे सीएम ने अपने संक्षिप्त संबोधन में यह भी बोल दिया कि वो गोरखपुर और सहारनपुर से इसीलिए चिकित्सक प्रत्याशी लाये थे ताकि इन शहरों में विकास का इंजेक्शन लग सकेl

विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि अपनी बारी पर महापौर ने ढमोला और पांवधोई नदी की सफाई और तटबंधों के सुन्दरीकरण की मांग रखी, जिसको मुख्यमत्री ने फौरन मान लिया। इसी के साथ महापौर ने सहारनपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नियोजित अनियमित कालोनियों का मसला भी मुख्यमंत्री के सामने ला दिया। महापौर ने कहा कि इन कालोनियों में सड़क-पानी सरीखे विकास कार्य न हो पाने के चलते आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। महापौर ने मांग रखी की दशकों पहले बनी इन कालोनियों का नियमतीकरण होना चाहिए और विकास  कार्यों की बाधा भी खत्म होनी चाहिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी महापौर की बातों से सहमत दिखे, उन्होंने कहा कि मॉस्टर-प्लान में ही इसका रास्ता आसानी से निकल सकता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि किसी को भी मूलभूत जरूरतों से वंचित रखने का अधिकार किसी को भी नहीं है। आम लोगों को राहत देने के उपाय करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ-साफ दिये। बैठक में लगे हाथों महापौर ने निगम क्षेत्र में आने वाले 32 गांवों की सड़कों और जल-निस्तारण आदि सुविधाओं के लिए भी अतिरिक्त धन की मांग रख दी। जिसपर मुख्यमंत्री ने मुस्कुराते हुए सहमति का संदेश दे दिया। सहारनपुर में बस अड्डे की आवश्यकता और उसके लिए जमीन खरीदने की  मांग भी महापौर द्वारा रखी गई, जिसके निपटान का आश्वासन मुख्यमंत्री जी ने दिये। कुल मिलाकर आज का दिन शहर की बेहतरी के लिए खास-दिन कहा जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सच्चाई को पहचान कर भ्रमों से मुक्ति पाएं -निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज