Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल स्वास्थ्य के साथ साथ कैरियर के रूप में देते हैं बड़ी पहचान-श्रीमती राजकमल सक्सेना

खेल स्वास्थ्य के साथ साथ कैरियर के रूप में देते हैं बड़ी पहचान-श्रीमती राजकमल सक्सेना

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि खेल मानसिक और शारिरिक रूप से स्वस्थ रखने के साथ साथ शानदार कैरियर बन सकता है।इसलिए शिक्षा हो या खेल कड़ी मेहनत करनी चाहिए।

हर घर तिरँगा अभियान एवं काकोरी ट्रेन शताब्दी महोत्सव के उपलक्ष में क्षेत्रीय खेल कार्यालय एवं बॉक्सिंग एसोशिएशन सहारनपुर द्वारा ज़िला स्तरीय बालक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।जिसमें विजीसीएफ की इकाई रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स द्वारा संचालित बिल क्लिंटन स्कूल के कक्षा 12 के छात्र हिमांशु व कक्षा 11 के छात्र राघव ने गोल्ड मैडल,कक्षा 12 के छात्र देव पँवार, कक्षा 11 के छात्र अनूप चौधरी व कक्षा 11 के छात्र निशांत ने सिल्वर मैडल जीता था।सभी विजयी छात्रों का संस्था में लौटने पर स्वागत किया गया।संस्था की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि ये मैडल छात्रों व उनके कोच/टीचर की कड़ी मेहनत का परिणाम है।पुरुस्कार आगे बढ़ने का हौसला देते हैं।उन्होंने कहा कि खेल केवल मानसिक एवं शारिरिक रूप से स्वस्थ ही नहीं बनाते बल्कि आज के समय में खेल एक शानदार कैरियर बन चुके हैं।ज़िला स्तर से लेकर राज्य स्तर,राष्ट्रीय स्तर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ी अपनी पहचान बनाते हैं और अपना और देश का नाम रोशन करते हैं।राजकमल सक्सेना ने कहा कि शिक्षा हो या खेल कड़ी मेहनत करनी चाहिए ताकि शत प्रतिशत सफलता हासिल की जा सके।उन्होंने कहा कि विजीसीएफ के संस्थापक विनोद गुप्ता जी ने ऐसा ही सपना देखा है कि उनके देश का हर बेटा बेटी हर क्षेत्र में विशिष्ट और सक्षम बनें।स्कूल की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बीनू शर्मा ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप सभी इतनी मेहनत और लगन से पढ़ें और खेलें कि एक दिन पूरा विश्व आपकी प्रतिभा का लोहा माने।इस दौरान डॉ एसपी सिंह,श्रीमती सुधा पँवार, परिणीता गुप्ता, भावना सचदेवा सहित स्कूल का स्टाफ़ मौजूद रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक