थाना सदर बाजार पुलिस टीम ने किए शातिर वाहन चोर गिरफ्तार
जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा भी पत्रकारो के समक्ष किया गया।आपको बता दें,कि इंस्पेक्टर सुबे सिंह अपनी पुलिस टीम उपनिरीक्षक राहुल शर्मा,जहांगीर,पुष्पेन्द्र सिंह,हेड कांस्टेबल कुलदेव, सचिन,कांस्टेबल हिमांशु,विनय एवम भूपेंद्र के साथ कोर्ट रोड पर चेकिंग पर थे,कि अचानक इंस्पेक्टर सुबे सिंह को सूचना मिली की,सात संदिग्ध रेलवे क्वार्टर के पास खड़े हैं, इंस्पेक्टर सुबे सिंह तत्काल अपनी पुलिस टीम को लेकर उस और ही भागे जहां की उनके पास सूचना थी,जैसे ही पुलिस टीम रेलवे क्वार्टर के पास पंहुची,तो इनमें से तीन बदमाश पुलिस टीम को देखते ही अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले जबकि चार चोरों वाजिद उर्फ चुन्नू पुत्र शकीम,अंशु उर्फ भूरा पुत्र धर्म सिंह दोनों ही निवासी धत्तोली रांघड थाना देहात कोतवाली,शेरू पुत्र इकराम निवासी जनपद हरिद्वार एवम गुन्ना पुत्र बाबू निवासी बुडढाखेडा थाना चिलकाना की घेराबंदी करते हुए धर दबोचा।जिनके कब्जे मोके से चोरी कि घटनाओं में प्रयुक्त दो रैहडे एवम इनकी निशानदेही पर दो चोरी की बाईकें व दुपहिया वाहनों के बेइंतहा पुर्जे,टायर,नम्बर प्लेटे तथा वाहनों का कटान करने वाले प्लास,हथौड़े,पेचकस,पाना व कई तरह की चाबियां भी बरामद की।अब तक थाना सदर बाजार पुलिस को यह बड़ी सफलता हाथ लगी।जबकि फरार तीन चोरों की तलाश में पुलिस की दबिशे लगातार जारी है।जिसका खुलासा आज एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक द्वारा पत्रकारों के समक्ष भी किया गया।
0 टिप्पणियाँ