भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चौक पर किया प्रदर्शन
रिपोर्ट आरिफ खान
नकुड़- भारत बंद के आह्वान पर भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका चौक पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्पति को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा।
बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविदास मंदिर पर एकत्रित होकर सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने नारे बाजी कर नगर पालिका चौक पर पहुंचकर नारेबाजी की। जहां पर जाम लगने की सुचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रदर्शन कारियों से जाम ना लगाने की अपील की। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र गौतम ने प्रदर्शन कारियों से वार्ता करते हुए ज्ञापन लेना चाहा। परन्तु प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने एसडीएम को मौके पर आने की बात पर अड़ गए।बाद में नायब तहसीलदार प्रवीण कुमार शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन लिया इस मौके पर विकास कुमार, नरेश कुमार आदि ने कहा कि सरकार आरक्षण का वृगीकारण कर आपस मे लड़ाना चाहती है। जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट का सहारा लेकर हमारे अधिकारों को कुचलना चाहती है।उन्होंने कहा कि कोलकत्ता मे डा0 के साथ तथा बिहार के मुज़फ़्फ़रपुर मे दलित बालिका के साथ हुई घटना मे दोषी लोगो के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है
0 टिप्पणियाँ