Ticker

6/recent/ticker-posts

शिक्षा के मंदिर को एक बार फिर अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना

शिक्षा के मंदिर को एक बार फिर अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-थाना क्षेत्र के गांव भाटखेड़ी में अज्ञात चोरों ने एक बार फिर निशाना बनाते हुए कुछ सामान चोरी करते हुए सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव भाटखेड़ी में एक छोर पर स्थित प्राथमिक विद्यालय है जिसमे आंगनवाडी केन्द्र भी स्थित है। जिसपर गांव निवासी ही रूमन आर्या कार्यकत्री व बीएलओ के पद पर कार्यरत हैं। मंगलवार को बीती रात्रि किसी समय अज्ञात चोरों ने आंगनवाडी केन्द्र पर धावा बोलते हुए विंडो की ग्रिल तोड़कर उसमें रखी अलमारी कुर्सी मेज को क्षतिग्रस्त करते हुए छत का पंखा, बिजली बोर्ड, प्री प्राइमरी किट व स्कूल रेडिनेश समेत आदि सामान चोरी कर लिया है। सुबह जब आंगनवाडी कार्यकत्री केंद्र पर पहुंची तो सामान अस्त व्यस्त देख हक्का बक्का रह गई। आंगनवाडी कार्यकत्री रूमन आर्या ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थाना निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध ने बताया कि घटना की तहरीर मिली है जिसकी जांच की जा रही है। गौरबतल है कि इससे पूर्व भी अज्ञात लोगों द्वारा लोहे की ग्रिल तोड़कर सामान क्षतिग्रस्त कर दिया गया था जिसका अभी तक भी खुलासा नहीं हो सका है। वैसे नागल क्षेत्र में बीते महीनों में मेन बाजार नागल में ज्वेलर्स, भिक्कनपुर में घर में चोरी समेत कई ट्यूबवेल से चोरी हुए विधुत उपकरणों में अब तक हुई चोरी की वारदातो में कोई खुलासा न होने के कारण चोरों के हौंसले बुलंद हैं जोकि पुलिसिया गस्त पर भी सवालिया निशान है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन