Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक का हुआ आयोजन

रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रेलवे पेंशनर्स समाज की मासिक मिलन बैठक का आयोजन संस्था कार्यालय पर किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच ऑफिस  हेड राजेंद्र कुमार रावत रहे।

मुख्य अतिथि मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के ब्रांच ऑफिस  हेड राजेंद्र कुमार रावत ने जीवन में इंश्योरेंस की उपयोगिता बताते हुए इंश्योरेंस के  अनेक प्लान, विशेष कर वरिष्ठ नागरिकों के लिए बताए तथा इंश्योरेंस के क्षेत्र में कार्य करके धनोपाजर्न के तरीके भी समझाएं। संस्थापक आर सी शर्मा ने पेंशनर्स सम्बंधी नवीनतम आदेशों की जानकारी दी तथा उन्होंने बताया कि आगामी 28 सितंबर को मेडीग्राम हॉस्पिटल द्वारा संस्था कार्यालय पर निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा महामंत्री एन एस चौहान ने संस्था द्वारा की गई गतिविधियों की जानकारी दी तथा पेंशनर्स को अधिक से अधिक संख्या में संस्था से जुड़ने का आवाह्न किया। अध्यक्षता अरविंद शर्मा ने तथा संचालन वी के त्यागी ने किया। अन्य विशिष्ट उपस्थित- तुषार गुप्ता, आर के धींगडा, जेपी शर्मा, अशोक शर्मा, स्वतंत्र भारद्वाज,मूलचंद रॉगड़ा, देवेंद्र कुमार, जे एन शर्मा, अमरनाथ त्यागी, विजय तलवार, इकबाल अजीम, वी के शर्मा, एच सी राम, इंद्रजीत कुमार, बलजीत जायसवाल, वेद प्रकाश, कृष्णलाल कुकरेजा, जयदेव सिंह, अशोक चावला, आर सी अरोरा, भगवान दास आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड