स्तनपान नवजात को बीमारियों से बचाता है-मुख्य चिक्तिसाधिकारी डॉ प्रवीण कुमार
शिशु के साथ माँ के लिए भी स्तनपान लाभकारी है-आईएपी अध्यक्ष डॉ रविकान्त निरंकारी
इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्साअधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने कहा कि नवजात शिशु को स्तनपान कराने से समाज को स्वस्थ नागरिक मिलते है,शिशु कई प्रकार की बीमारियों से बच जाते है और उनका मानसिक विकास भी अच्छा होता है।इसमें परिवार पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ भी नही पड़ता है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ मनदीप सिंह ने स्तनपान सप्ताह के विषय मे विस्तार से बताया और कहा कि जल्दी ही एलएमयू जिला अस्पताल में शुरू किया जा रहा है जिसमे महिलाओं को स्तनपान के लिए जागरूक किया जाएगा।
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए इंडियन एकेडमी ऑफ पीडियाट्रिक्स के अध्यक्ष बाल रोग विशेषज्ञ डॉ रविकान्त निरंकारी ने कहा कि स्तनपान सभी नवजात शिशुओं के लिये अति आवश्यक है लेकिन साथ मे माँ के स्वास्थ्य का ध्यान देना भी जरूरी होता है और स्तनपान कराने वाली महिलाओं को अपने नियमित खाने के अतिरिक्त 2 बार और खाना खाने की सलाह दी जाती है साथ ही दिन में 6 से 8 गिलास पानी पीने से दूध ज्यादा बनता है, नवजात शिशु को शहद,घुट्टी या अन्य कुछ भी पेय पदार्थ नही देना चाहिए।स्तनपान कराने वाली महिलाओं को आयरन और कैल्शियम की गोलियां भी खानी चाहिए और दिन में कम से कम छः घण्टे की नींद भी लेनी चाहिए इससे दूध अधिक मात्रा में बनेगा और माँ का स्वास्थ्य भी सही रहेगा।कार्यक्रम में शामिल आईएपी के वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ महेश गोयल ने प्रसूताओं में अविकसित निप्पल की समस्या को दूर करने के सुझाव दिए और बताया कि प्रसव के पहले ही स्त्री रोग विशेषज्ञ को इस पर ध्यान देना चाहिए ताकि जन्म के बाद नवजात को दूध पीने में कोई समस्या ना हो। डॉ विक्रम सिंह पुंडीर ने बताया कि जिला अस्पताल में केवल माँ का दूध ही नवजात शिशुओं को पिलाया जाता है यहां किसी प्रकार के अन्य दूध की सख्त मनाही है। सीएमएस डॉ इंदिरा सिंह ने स्वस्थ शिशु मेले के विजेता शिशुवों की माता अनु,शना और रीता को पुरुस्कृत करके उनका प्रोत्साहन किया और कार्यशाला में शामिल महिलाओं को दूध पिलाने की सही तकनीक पर सुझाव दिए।कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ पूजा शर्मा,एसीएम्ओ डॉ संजय यादव,डॉ विनोद,नर्स रुचि चौधरी,नर्स पूजा शर्मा,नर्स सुमन शर्मा,नर्स रेखा,ईशा आदि ने सहयोग किया।
0 टिप्पणियाँ