Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी आपरेटरों को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता-हर्ष यादव

निजी आपरेटरों को और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता-हर्ष यादव

सीएसई कार्यक्रम अधिकारी ने किया 25 केएलडी को- ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नई दिल्ली स्थित सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) के कार्यक्रम अधिकारी हर्ष यादव ने आज मल्हीपुर रोड स्थित 25 केएलडी के को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण कर संधारणीय मल कीचड़ एवं सेप्टेज प्रबंधन (एफएसएसएम) की जानकारी ली और नगरायुक्त संजय चौहान से भेंट कर उसके निष्कर्षो से अवगत कराया। 

हर्ष यादव ने निरीक्षण के दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता से शहर में एफएसएसएम की प्रगति पर चर्चा की। उनके निरीक्षण में सहारनपुर में 38 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) स्थित को-ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी शामिल था। उल्लेखनीय है कि सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट (सीएसई) वर्ष 2018 से उत्तर प्रदेश सरकार के शहरी विकास विभाग (डीओयूडी) को अमृत कार्यक्रम के तहत राज्य भर में संधारणीय मल कीचड़ एवं सेप्टेज प्रबंधन (एफएसएसएम) के लिए तकनीकी सहायता प्रदान कर रहा है। सहारनपुर भी उन शहरों में शामिल है जहां अमृत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। सहारनपुर में वर्ष 2022 से यमुना एक्शन प्लांट परिसर में 25 केएलडी का को-ट्रीटमेंट प्लांट चालू है। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. आर सी गुप्ता ने सीएसई के कार्यक्रम अधिकारी हर्ष यादव को बताया कि सहारनपुर में एफएसएसएम उपचार इकाई पूरी क्षमता से काम कर रही है, जो सीएसई के तकनीकी सहयोग से सहारनपुर नगर निगम द्वारा विकसित एक स्थायी डिस्लजिंग योजना का परिणाम है। बाद में हर्ष यादव ने नगरायुक्त संजय चौहान से भेंट कर उन्हंें निरीक्षण के निष्कर्षो से अवगत कराया और संधारणीय मल कीचड़ एवं सेप्टेज प्रबंधन (एफएसएसएम) की इस प्रगति को बनाये रखने के लिए सुझाव दिए। उन्होंने कहा कि निगम को निजी ऑपरेटरों को मल-कीचड़ को-ट्रीटमेंट प्लांट तक पहुंचाने के लिए और अधिक प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला उद्योग बंधु की बैठक