मांगो को लेकर प्रधान संगठन ने सीएम के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौपा
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
ज्ञापन मे ग्राम प्रधानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अवगत कराते हुए बताया गया कि तीन वर्षों में ग्राम प्रधान विभिन्न समस्याओं से जूझ रहे हैं। महोदय ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडी मा० महोदय से मिलने के लिए आपके मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचा था। आपकी गैर मौजूदगी माननीय के अधीनस्थों को ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आज तक हमारी समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया गया। हमारी मांग है कि इस योजना के अंतर्गत प्रधानों की निधि से 30 प्रतिशत क्षेत्र पंचायत को दिया गया है, जिससे ग्रामीण विकास में रूकावट आयी है और सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं को पलीता लग रहा है। इसको तत्काल प्रभाव से हटाकर पूरे प्रदेश में प्रधानों की निधि में 30 प्रतिशत वापिस दिया जाये । रोजगार गारंटी योजना जो देश व प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना है, उसमें सामग्री का पैसा 2022-23 का अब तक नहीं मिला है। योजनाओं को सुचारू रूप से संचालित कराने में दिक्कतें आ रही हैं। इसका भुगतान अविलम्ब कराने की कृपा करें। प्रधानमंत्री आवास योजना में शहरी आवास एवं ग्रामीण आवास योजना में भारी अन्तर है, शहरी क्षेत्र में एक आवास के 2,50000 रू0 है, उनके मानक भी अलग है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र एक आवास के 1,20000 रू0 मिलते हैं, जबकि मानक देहात के बहुत कठिन है। उसके बावजूद 2019 के बाद आज तक नये मकानों के लिए इस योजना में कोई पहल नहीं हुई है। इस अंतर को दूर कर जल्द ग्रामीण क्षेत्र में मकान उपलब्ध कराने की कृपा करें। पंचायत सहायक व शौचालय सहायक एवं प्रधान का जो मानदेय पंचायत की निधि से दिया जाता है, जिसके कारण सारी व्यवस्थाएं बिड़गी हुई हैं, अतः इस व्यवस्था को सरकार के द्वारा ही उपलब्ध कराया जाये। 2000 से कम आबादी के ग्रामों में सरकार की योजनाओं को लागू करने के लिए ग्राम पंचायतों को अतिरिक्त पैसा दिया जाये जिससे गांव का आपके निर्देशानुसार सम्पूर्ण विकास हो सके। जल जीवन मिशन जो देश व प्रदेश की प्राथमिक योजना है, उनमें अधिकारियों के द्वारा व कम्पनियों के कार्य न किये जाने से सभी ग्रामों की व्यवस्थाएं ठप्प पड़ गयी हैं। ज्ञापन देने वालो मे दृष्टि नव युग प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया, वाजिद प्रधान, इरशाद प्रधान, बीणा प्रधान, राजेश कुमार प्रधान, अमित बालिया प्रधान, शेरू वालिया प्रधान, विनोद प्रधान, जावेद प्रधान आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ