मंडलायुक्त ने स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को सराहा
स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद मंगलवार की सुबह स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान, अपर नगरायुक्त राजेश यादव व स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ राकेश सिनेमा के निकट पुराने सब्जी मण्डी स्थल पर निर्मित सौ दुकानों का निरीक्षण करने पहंुचे। उन्होंने मार्केट में पानी व सीवर व्यवस्था, शौचालय, बिजली व पेयजल आपूर्ति के अलावा पार्किंग के सम्बंध में जानकारी ली। सीईओ संजय चौहान ने उन्हें विस्तार से मैप के साथ जानकारी दी। मंडलायुक्त ने मार्किट की बाह्य संरचना का पेंटिग आदि के साथ सौंदर्यीकरण करने तथा उसे और अधिक विकसित करने पर जोर दिया। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि ने मंडलायुक्त को बताया कि परियोजना का बहुत कम कार्य शेष बचा है। परियोजना का कार्य अगस्त में ही पूरा कर दिया जायेगा।इसके बाद मंडलायुक्त डॉ. यशोद गंगोह रोड स्थित महाड़ी स्थल पर तालाब के सौंदर्यीकरण परियोजना का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने मैप पर पूरी परियोजना की जानकारी लेते हुए कहा कि यह ध्यान रखें कि तालाब में पानी का प्राकृतिक स्त्रोत बंद न हो। उन्होंने पत्थरों की साफ सफाई तथा सुंदरता के साथ उसे विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वहां स्नान करने वाले लोगों के लिए कपडे़ धोना, साबुन आदि का प्रयोग प्रतिबंधित रखा जाए। मंडलायुक्त ने पिछली चारदीवारी बनाने तथा शीघ्रातिशीघ्र परियोजना को पूरा करने पर जोर दिया। कार्यदायी संस्था ने बताया कि अक्तूबर तक परियोजना का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने दोनों परियोजनाओं की सराहना की। निरीक्षण के दौरान उक्त अधिकारियों के अलावा स्मार्ट सिटी के अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल, परियोजना प्रबंधक जितेंद्र सिंह व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ