Ticker

6/recent/ticker-posts

भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन बीडीओ को देकर समस्याओं के शीघ्र समाधान की  मांग की है।

शुक्रवार को भाकियू अराजनेतिक के प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह के नेतृत्व में तहसील परिसर में संगठन की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में किसानों की विभिन्न समस्याओं पर मंथन किया गया। बाद में पांच सूत्रीय मांगों का एक ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार की गैर मौजूदगी में बीडीओ को सौंपा। ज्ञापन में बजाज शुगर मिल द्वारा किसानों का बकाया गन्ना भुगतान जल्द कराए जाने, बाजारों में बेचे जा रहे नकली कीटनाशक की बिक्री पर रोक लगाई जाने, तहसील में फैले भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाए जाने, बिजली विभाग द्वारा किसानों का शोषण बंद कराए जाने व फूड इंस्पेक्टर की कार्यप्रणाली में सुधार कराए जाने आदि की मांग की गई है। एसडीएम ने किसानों को समस्याओं के समाधान का जल्द निस्तारण कराए जाने का आश्वासन दिया है।इस दौरान जिला उपाध्यक्ष ठाकुर शेरपाल राणा प्रवेश चौधरी सतीश चौधरी चौधरी प्रदीप मुकुल चौधरी आदि सहित काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड