महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समिति सराहनीय कार्य कर रही है-चौ नीरपाल सिंह
मुख्य अतिथि चौ नीरपाल सिंह ने समिति के बारे में बताया कि पर्यावरण को बचाने के लिए समिति ने 500 पौधे लगाए। महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए समिति सराहनीय कार्य कर रही है।तथा जरूरतमंदों के लिए शिक्षा के क्षेत्र में यामी शिक्षा समिति महिलाओं को रोजगार हेतु निशुल्क प्रषिक्षण दे रही है। जिससे महिलाओं को रोजगार मिल सके।जो सराहनीय हैं।समिति के संस्थापक ओ पी कमांडो व सचिव दीपा चौधरी ने कहा कि हमारी समिति हर समय गरीब,बेसहारा,बेरोजगार महिलाओं की मदद के लिए तत्पर है। जहां जरूरत वहां हम की भी नारा दिया।इस अवसर पर क्विज़ कांटेस्ट भी हुआ जिसमें बहुत सी महिलाओं ने भाग लिया।जिसमें जज के रूप में चौ अनिल तोमर व मिसेज इंडिया रही स्वेता आनंद रही।इस दौरान डॉ रेखा चौधरी,नीरज पंवार,सतवीर घिस्सा, चौ सतीश एडवोकेट, अंशु धवन,आशु वालिया, आशा, सुनीता,नीतू, शिखा,अलका कुमुद रही।संचालन श्रीमती मेघा श्रीमती गुरप्रीत कौर एवं लव कुश तिवारी ने संयुक्त रूप से किया
0 टिप्पणियाँ