Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप का पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

 राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप का पुरूस्कार वितरण के साथ हुआ समापन

सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर हरियाणा की टीम बनी विजेता, दिल्ली टीम उप विजेता

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर-राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप का पुरुस्कार वितरण के साथ समापन हो गया। चैम्पियनशिप  मे हरियाणा की टीम ने सर्वाधिक पदको  पर कब्जाकर विजेता तो दिल्ली की टीम ने उपविजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। 

दा इंडियन कुराश एसोसिएशन के तत्वावधान में उत्तर प्रदेश कुराश एसोसिएशन द्वारा सहारनपुर के डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजत तीन दिवसीय राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप का आज पुरुस्कार वितरण समारोह के साथ समापन हो गया।  दा इंडियन कुराश एसोसिएशन के सचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप मे हरियाणा की टीम ने सर्वाधिक पदको पर कब्जाकर विजेता तो दिल्ली की टीम ने उपविजेता बनने का खिताब अपने नाम किया। जबकि मेजबान उत्तर प्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया। सचिव विक्रांत कुमार ने बताया कि कुराश खेल आज जिले से लेकर अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी काफी खेला जा रहा है और अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कुराश खेल काफी लोकप्रिय होता जा रहा है। उन्होने बताया कि राष्ट्रीय सब जूनियर कुराश चैम्पियनशिप मे अतिथियो व दा इंडियन कुराश एसोसिएशन के पदाधिकारियो के द्वारा विजेता बच्चो को मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया। चैम्पियनशिप मे अंतरराष्ट्रीय कुराश एसोसिएशन के तकनीकी निदेशक रवि कपूर,दा इंडियन कुराश एसोसिएशन के सचिव विक्रांत कुमार समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शक्ति महिला मंडल ने किया सुंदर रसीले माता का भजन