Ticker

6/recent/ticker-posts

पंजाबी बोलना ही पंजाबीयत कि निशानी है -अध्यक्ष एम पी सिंह चावला

पंजाबी बोलना ही पंजाबीयत कि निशानी है -अध्यक्ष एम पी सिंह चावला

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- शहर की प्रसिद्ध पंजाबी सामाजिक संस्था पंजाबी एकता समिति समाज के उन क्षेत्रो मे  जा जाकर युवाओं की चौपाल लगा कर उन पंजाबी युवाओं को पंजाबी बोलने की आदत डालेगी जो अपनी प्यारी पंजाबी भाषा को रोज़मरा मे दूसरे पंजाबी साथी के साथ या अपने परिवारों मे भी पंजाबी मे बात नहीँ करते

दिल्ली रोड स्थित एक होटल के सभागार मे  पंजाबी एकता समिति के सदस्यों को सम्बोधित करते हुए समिति अध्यक्ष एम पी सिंह चावला ने कहा कि जो कौम अपने इतिहास भूल जाती हैँ वो जिंदा नहीँ रहती  पंजाबी बोलना ही पंजाबीयत कि निशानी है इसलिए इसे बरकरार रखना हर पंजाबी का कर्तव्य है  पंजाबी समाज के उन व्यक्तिओ को समिति समय समय पर सम्मानित करती है जो किसी भी माध्यम से पंजाबी समाज का नाम रोशन करते हैँ इसी कड़ी मे आज राधे कुंज मॉर्निंग परिवार के प्रधान भगीरथ सिंह सेठी, सचिव अमन तनेजा, कोषाध्यक्ष मोनू ग्रोवर को श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर कम्पनी गार्डन मे किये गये सुन्दर भव्य कार्यक्रम करने के लिए पंजाबी एकता समिति के पदाधिकारियों ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया  इस मौके पर पंजाबी एकता समिति के अध्यक्ष एम पी सिंह चावला, महामंत्री राजीव फूटेला, मुख्य संयोजक विवेक चावला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नवनीत अरोड़ा, मुख्य सलाहकार हरजीत सिंह, युवा संयोजक सन्नी परुथी, बब्बू, सौरभ सुखीजा, कार्यक्रम संयोजक गुरजीत मल्होत्रा, संयुक्त मंत्री अनिल गिल्होत्रा, बॉबी अनेजा, अनिल धारिया,रमन,गुनीत, बलजीत, गगन,राजू,योगेश ग्रोवर,सतीश, राजीव अरोड़ा, हरीश ईशपुजानी आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक