रोस्टर बनाकर पार्को की घास कटाई व सफाई कराएं-नगरायुक्त
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
वार्ड संख्या 22 निवासी संजय शर्मा ने गली नंबर तीन में नाली की साफ सफाई कराये जाने के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिया था जिस पर क्षेत्र के सफाई निरीक्षक व कर्मचारियों को भेजकर तुरंत सफाई करा दी गयी। वार्ड 06 अहमद कॉलोनी के सलीम पंवार ने प्रार्थना पत्र देकर आईशा मस्जिद के निकट डेयरी चलाकर गंदगी फैलाने वालों की ओर ध्यान दिलाया और उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिस पर नगरायुक्त ने निगम के चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा को स्थलीय निरीक्षण कर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा वार्ड 40 पटेल नगर निवासी सरदार अमृत सिंह ने पटेल नगर में नाली से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर प्रवर्तन दल प्रभारी को स्थलीय निरीक्षण कर जांच करने और कार्रवाई कराने के निर्देश दिए गए। वार्ड संख्या 5 दाबकी जुनारदार निवासी रेणु रानी ने उप्रवि. परिसर से घास कटाई व एंटी लार्वा छिड़काव कराने तथा आवास विकास के लोगों ने पार्को में घास कटाई और सफाई के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिए। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त मृत्युंजय सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ