Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे स्टेशन पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगाएं-महापौर

 रेलवे स्टेशन पर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं लगाएं-महापौर

महापौर डॉ. अजय कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- महापौर डॉ. अजय कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर सहारनपुर से जुडे़ प्रमुख स्वतं़त्रता सेनानियों, क्रांतिकारियों एवं  शहीद भगतसिंह की फांसी पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने वाले जस्टिस आगा हैदर सहित  शहीदों की प्रतिमाएं तथा काकोरी ट्रेन एक्शन के प्रतीक रुप में टेªन का मॉडल स्थापित करने की पुनः मांग की है। रेल मंत्री को सम्बोधित पत्र महापौर डॉ. अजय कुमार ने आज रेलवे के सहायक मंडलीय अभियंता सुशील कुमार को सौंपा।

महापौर ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में सहारनपुर के स्वतंत्रता आंदोलन की विभिन्न घटनाओं का उल्लेख करते हुए उनसे जुडे़ शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों की प्रतिमाएं रेलवे स्टेशन पर स्थापित करने की अपनी मांग दोहराई है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के पूर्व भी महापौर ने रेल मंत्री को इस सम्बंध में विस्तार से चर्चा करते हुए पत्र सौंपा था जिस पर रेल मंत्री ने सैद्धान्तिक रुप से सहमति जतायी थी। उसी संदर्भ में महापौर ने पुनः केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि रेल मंत्रलाय के इस कदम से आजादी के अमृत महोत्सव की भी सार्थकता बढे़गी और सहारनपुर के लोग भी अपने बुजुर्गों के बलिदान के बारे में जानकर स्वयं को गौरवान्वित अनुभव करेंगे। उन्होंने सहारनपुर स्टेशन पर काकोरी टेªन एक्शन की गाथा का शिलापट और उसके प्रतीक रुप में टेªन का मॉडल स्थापित करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में बताया है कि उक्त टेªन का सहारनपुर से गहरा सम्बंध रहा है। यह टेªन सहारनपुर से लखनऊ के बीच 8 डाउन सहारनपुर-लखनऊ पैसेंजर के नाम से चलायी जाती थी। इस टेªन को क्रांतिकारियों द्वारा काकोरी के पास रोककर उससे जबरन सरकारी खजाना हासिल किया गया था।  महापौर डॉ. अजय कुमार ने इसके अलावा शहीद भगतसिंह की फांसी पर हस्ताक्षर करने से इंकार करने वाले जस्टिस आगा हैदर, हरिद्वार रेलवे स्टेशन, पोस्ट ऑफिस और कोतवाली से यूनियन जैक उतार कर तिरंगा फहराने वाले सहारनपुर के खजूरी अकबरपुर निवासी अमर शहीद जगदीश वत्स, ‘सहारनपुर के गांधी’ के नाम से विख्यात स्वतंत्रता सेनानी, पत्रकार एवं भगत सिंह की नौजवान सभा के सहारनपुर संयोजक ललता प्रसाद बंसल (उपनाम अख्तर), प्रख्यात पत्रकार, साहित्यकार व स्वतंत्रता सेनानी पद्मश्री कन्हैयालाल मिश्र प्रभाकर, आजादी के जनजागरण के लिए सौ युवतियों सहित करीब डेढ़ हजार युवाओ की सेना गठित करने वाले स्वतंत्रता सेनानी व विधायक महंत जगन्नाथ दास, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के अनुयायी ताम्रपत्र प्राप्त स्वतंत्रता सेनानी व पूर्व सांसद बाबू मुल्कीराज सैनी, स्वतंत्रता सेनानी व संविधान निर्मात्री सभा के सदस्य ठाकुर फूलसिंह की प्रतिमाएं स्थापित करने की मांग की। है। 

बाक्स समाचार-

सौ फुटा रेलवे कॉरीडोर को हरित पट्टी बनाएं 

सहारनपुर-महापौर डॉ अजय कुमार ने एक अलग पत्र लिखकर पैरामाउण्ट कॉलोनी से रेलवे स्टेशन (जंक्शन) तक करीब 5 किमी. लंबे सौ फुटा रेलवे कॉरीडोर को हरी पट्टी के रुप में विकसित करने व वाटर हार्वेस्टिंग तथा सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट के रुप में उपयोग करने का सुझाव दिया है ताकि शहर के विकास में उक्त भूमि का समुचित उपयोग हो सके। इसके अलावा उन्होंने अलग-अलग पत्र भेजकर वार्ड 12 खलासी लाइन स्थित पंचायती गुरुद्वारे के सामने खाली पड़ी रेलवे की जमीन को पार्क या हरित पट्टी के रुप में विकसित करने, इसी वार्ड के खलासी लाइन में ही नार्दन रेलवे ड्रॉमेटिक क्लब की स्टेज ठीक कराने तथा उसमें टाइलिंग कराने का अनुरोध किया है। महापौर ने सोफिया गर्ल्स कॉलेज से लकड़ी के रेलवे पुल तक क्षतिग्रस्त मार्ग का निर्माण व मरम्मत कराने की भी मांग की है। उन्होंने बताया है कि ये मार्ग रेलवे के स्वामित्व में है और एक मिनी बाईपास का भी कार्य करता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 प्रदेश स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु जिला व मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल का होगा आयोजन