Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

 जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई जिला पोषण समिति की बैठक

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिलाधिकारी श्री मनीष बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पोषण अभियान के अन्तर्गत गठित जिला पोषण समिति एवं जिला कन्वर्जन समिति की बैठक आहूत की गयी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पोषण अभियान के निर्धारित बिंदुओं पर समीक्षा की गई। उन्होंने निर्देश दिये कि ई-कवच एवं पोषण ट्रैकर एप गुणवत्तापूर्ण एवं समय से शत-प्रतिशत फीडिंग सुनिश्चित की जाए। सभी आंगनबाडी कार्यकत्री घर-घर जाकर शत-प्रतिशत होम विजिट सुनिश्चित करें। आंगनवाड़ी केंद्रों पर राशन वितरण नियमानुसार हों। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जनपद में कायाकल्प के तहत जिन आंगनवाड़ी केंद्रों पर कार्य चल रहा है उसे मानक के अनुरूप जो इंडिकेटर्स तय किये गए हैं, उनके अनुरूप ही केंद्रों का कायाकल्प किया जाए। उन्हांेने कहा कि आंगनवाड़ी केंद्रों का कायाकल्प बच्चों के विकास में अहम भूमिका निभाता है। इसके लिए सभी सम्बन्धित अधिकारी अपनी जिम्मेदरियों का बखूबी निर्वहन करें। पोषण ट्रैकर पर चिन्हित सैम तथा अति कुपोषित बच्चों को वीएचएसएनडी पर लाकर उनकी स्वास्थ्य जांच करें तथा आवश्यकता पड़ने पर एनआरसी संदर्भित करने का निर्देश दिया। उन्होंने विगत 03 माह में एक भी सैम बच्चे को एनआरसी संदर्भित न करने वाली सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र भवन के संबंध में शीघ्रता से गुणवत्तापूर्ण निर्माण हेतु निर्देशित किया। कार्य पूर्ण होने के पश्चात केंन्द्रों का उद्घाटन मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सुनश्चित कराने के निर्देश दिए। केंद्रों की दीवारों पर बच्चों को सिखाने की प्रक्रिया सुविधाजनक बनाने वाली पेंटिंग बनवाएं। हॉट कुक्ड मील के लिए बर्तन खरीदने के कार्य को शीर्घ पूण करने के साथ जिन ग्राम पंचायतों में बर्तन नहीं खरीदे गए उसकी जानकारी एक सप्ताह में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। श्री मनीष बंसल ने निर्देशित किया कि समय-समय पर केन्द्रो का निरीक्षण करते हुए केन्द्रो के विकास के लिए  सम्बन्धित आपस में समन्वय बनाते हुए सहभागिता के साथ कार्य करें। सैम और मैम बच्चों के चिन्हांकन के बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार के लिए वीएचएनडी भेजे जाने के कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होने निर्देश दिए कि टीएचआर प्लांट का भुगतान समय से हो। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित राजेश महाजन, डीसी एनआरएलएम इंद्रपाल सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी नन्द लाल सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी उपस्थित रहें। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सोशल मीडिया पर अभद्र और आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार