बेटियों महिलाओं के सम्मान से खिलवाड़ करने वालों को दी जाए कड़ी सज़ा-श्वेता सैनी
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
मदरलैंड पब्लिक स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती श्वेता सैनी ने कोलकाता, उत्तराखंड आदि में बेटियों महिलाओं के साथ हुई दरिदंगी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाओं बेटियों के प्रति होने वाले अपराधों पर लगाम लगाने के लिए केंद्र व सभी राज्य सरकारों को और अधिक कड़े क़दम उठाने चाहिएं।यदि बेटियों महिलाओं के सम्मान के साथ इसी तरह खिलवाड़ होता रहा तो बेटियों महिलाओं में ख़ौफ़ पैदा हो जाएगा।यदि आपराधिक तत्वों के ख़िलाफ़ अतिशीघ्र और कठोर कार्रवाही की जाएगी तो फिर ख़ौफ़ आपराधिक असामाजिक तत्वों में पैदा होगा।श्वेता सैनी ने कहा कि दुष्कर्म और हत्या जैसे घृणित अपराध में केस फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाना चाहिए और कम से कम समय निर्धारित कर सज़ा दी जानी चाहिए।उन्होंने कहा बेटियां बेख़ौफ़ होकर स्कूल कॉलेज जाएं,अपनी ड्यूटी पर जाएं या खरीदारी करने जाएं कहीं भी उनका किसी तरह का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।
0 टिप्पणियाँ