स्वच्छता संदेश के ब्राण्ड अम्बेस्डर होंगे नन्हें बच्चे- जिलाधिकारी
श्री मनीष बंसल ने नव निर्मित आंगनवाडी भवन, प्राथमिक विद्यालय मानकमऊ में स्मार्ट कक्षा, स्वच्छता प्रदर्शनी, स्वच्छता स्टॉल का अवलोकन किया तथा नन्हें बच्चों से वार्ता की। इस दौरान आईटीसी मिशन सुनहरा कल के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यों के विषय में विस्तृत रूप से जिलाधिकारी को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने स्वच्छता प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छता संदेश को समाज में बेहतर तरीके से पंहुचाने में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका है। यही बच्चें स्वच्छता के ब्राण्ड अम्बेस्डर हैं। स्वच्छता प्रदर्शनी में आईटीसी के सीनियर कार्यक्रम अधिकारी पमिष कुमार द्वारा विद्यालयों में स्वच्छता जागरूकता हेतु बच्चों के जन्मदिन पर साफ-सफाई का बेहतर संदेश देने वाले उपहार तथा कार्यक्रमों में सहयोग करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी स्कूलों में स्वच्छता कार्यक्रमों को आयोजित करने तथा आईटीसी का सहयोग लेने के लिए कहा एवं कार्यक्रम की प्रशंसा की। आंगनवाडी केन्द्र पर जिलाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को गोदभराई रस्म व 06 माह के बच्चों का अन्न प्राशन कराया।श्री मनीष बंसल ने कहा कि अर्बन पीएचसी में लेबर रूम के उद्घाटन से गर्भवती महिलाओं को सीधे लाभ मिलेगा। पीएचसी पर निःशुल्क जांचे एवं दवाएं देने के साथ ही 05 साल से छोटे बच्चों को निःशुल्क टीकाकरण भी किया जाता है। उन्होने कहा कि अर्बन आरोग्य मंदिरों पर लाभार्थियों की सुविधाओं में बढोतरी की जा सकेगी। इससे बच्चों के बेहतर कल को स्वस्थ एवं सुंदर बनाया जा सकेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, महाप्रबंधक आईटीसी लिमिटेड श्री संदीश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री नन्द लाल प्रसाद, नोडल अधिकारी डॉ0 ए0एस0मलिक, डीपीएम श्री खादिल हुसैन, सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ