Ticker

6/recent/ticker-posts

स्मार्ट सिटी सहारनपुर को अतिक्रमण से जल्द राहत मिलने की जगी आस

स्मार्ट सिटी सहारनपुर को अतिक्रमण से जल्द राहत मिलने की जगी आस

सदस्य कार्यकारिणी और पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली ने की स्मार्ट रोड समेत स्मार्ट सिटी को अतिक्रमण मुक्त बनाने की मांग

सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी सहारनपुर दौरे पर अतिक्रमण को लेकर जता चुके है नाराजगी

रिपोर्ट -अमित मोनू यादव

सहारनपुर-महानगर सहारनपुर की सड़को को स्मार्ट बनाने की कवायद में नगर निगम बोर्ड की बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम बोर्ड के कार्यकारिणी सदस्य और पार्षद राजेंद्र सिंह कोहली ने स्मार्ट सिटी और स्मार्ट रोड पर हो अतिक्रमण का मुद्दा जोर शोर से उठाया।

पार्षद राजेंद्र कोहली ने सदन का ध्यान आकर्षित करते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी के द्वारा डेढ़ से 2 सालों में पांच स्मार्ट रोड का निर्माण किया गया है जिसमें गुरुद्वारा रोड ,अंबाला रोड ,रेलवे रोड ,कोर्ट रोड और हिंदी सोफिया स्कूल वाली रोड है इन पांच स्मार्ट रोड पर डेढ़ से 2 सालों में इतना अतिक्रमण हो गया है कि लोगों का विशेषकर स्कूली बच्चो का चलना दुश्वार हो गया।वही सड़कों पर गाड़ियां आड़ी तिरछी खड़ी करके काम किया जा रहा है फुटपाथ जो बनाए गए थे उन्हें भी कब्जा लिया गया है जिससे कि सुगम आवागमन प्रभावित हो रहा है। उन्होंने महापौर और नगर आयुक्त से अनुरोध करते हुए स्मार्ट रोड पर से अतिक्रमण को तुरंत हटवाए जाने की मांग की।_इस पर महापौर डॉ अजय सिंह ने सकारात्मक आश्वासन देते हुए कहा कि शहर से अतिक्रमण हटाने का उद्देश्य किसी की रोजी रोजगार छिनना नहीं है बल्कि शहर को व्यवस्थित करना है, लेकिन किसी को कहीं भी बैठकर अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जा सकती। स्मार्ट सड़कों से भी अतिक्रमण हटाने का आश्वासन महापौर व नगरायुक्त ने दिया।बोर्ड बैठक में महापौर डॉ. अजय कुमार, नगरायुक्त संजय चौहान के अलावा अपर नगरायुक्त राजेश यादव व मृत्युंजय के अतिरिक्त लेखाधिकारी मनोज कुमार त्रिपाठी व सदन प्रभारी/सहायक नगरायुक्त शिवराज सिंह सहित सभी विभागों के अधिकारी एवम अनेक पार्षद मौजूद रहे।_

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिला स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता का पुरुस्कार वितरण के साथ हुआ समापन