Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छ सर्वेक्षण में वार्डो को दी जायेगी स्वच्छता रैंकिंग

स्वच्छ सर्वेक्षण में वार्डो को दी जायेगी स्वच्छता रैंकिंग

एक सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक वार्ड के होटल, स्कूल अस्पताल आदि का किया जायेगा स्वच्छता सर्वेक्षण

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2024 के तहत महानगर के प्रत्येक वार्ड में होटलों, स्कूलों, अस्पतालों, मौहल्लों/कॉलोनियों, सरकारी कार्यालयों और बाजार संघों का स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा और उनकी स्वच्छता के आधार पर वार्ड को रैंकिंग दी जायेगी। सर्वेक्षण का कार्य एक सितंबर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक किया जायेगा। 

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है। इसके तहत नगर निगम द्वारा अनेक प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी। महानगर के प्रत्येक वार्ड में होटलों, स्कूलों, अस्पतालों, मौहल्लों/कॉलोनियों, सरकारी कार्यालयों और बाजार संघों का नगर निगम की टीमों द्वारा  स्वच्छता सर्वेक्षण किया जायेगा और उनकी स्वच्छता के आधार पर वार्डो को प्रथम, द्वितीय व तृतीय रैंकिंग दी जायेगी। सर्वेक्षण का कार्य एक सितंबर 2024 से 30 नवम्बर 2024 तक किया जायेगा।स्वच्छ सर्वेक्षण प्रभारी अपर नगरायुक्त मृत्युंजय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वार्डो को रैंकिंग के आधार पर पुरस्कृत किया जायेगा। उन्होंने व्यापारियों से अपने बाजारों को साफ सुथरा रखने तथा चिकित्सकों से अपने अस्पतालों, प्रधानाचार्याे से अपने स्कूल/कॉलेजों, होटल स्वामियों से अपने होटल आदि तथा कॉलोनी वासियों से अपने घरों के आसपास क्षेत्र को साफ सुथरा रखने की अपील करते हुए कहा कि स्वच्छता केवल पुरस्कार के लिए ही नहीं निरंतरता के साथ रहनी चाहिए। स्वच्छता से हमारा व्यापार भी बढ़ता है तथा बीमारियां भी नियंत्रित रहती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा