प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में सीएमओ का फुका पुतला
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
सहारनपुर- जनपद में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड एवं आशा कार्यकत्रियों के मानदेय का भुगतान न होने के विरोध में आज नव दृष्टि नव युग ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया की अगुवाई में गुस्साए लोगों ने सीएमओ का पुतला फुक अपना रोष व्यक्त किया और मंगलवार तक समस्याओं का निराकरण न होने पर है अनिश्चित आंदोलन करने की चेतावनी दी।
आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के मुताबिक ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया के नेतृत्व में ग्राम प्रधान एवं आशा कार्यकत्रियों हकीकत नगर के रामलीला मैदान पर एकत्रित हुए। इस दौरान उन्होंने प्रदर्शन कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पुतला फुका। प्रदर्शनकारियो को संबोधित करते हुए प्रधान संगठन के अध्यक्ष संजय वालिया ने कहा कि जनपद में पिछले लंबे समय से अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड संचालित हो रहे हैं जिसमें जांच के नाम पर मानव जीवन से खिलवाड़ किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन पर अंकुश लगाए जाने के लिए संगठन द्वारा सीएमओ को ज्ञापन सोपा गया था जिसमें कुछ अल्ट्रासाउंड सैन्टर बंद कर दिए गए थे जिन्हें बाद में दोबारा शुरू कर दिया गया जो जांच का विषय है। संजय वालिया ने कहा कि जिन अल्ट्रासाउंड पर रोक लगाई गई थी क्या वह ठीक हो गए हैं या फिर मानव जीवन से खिलवाड़ करने की अनुमति दे दी गई है। उन्होंने कहा की आशाओं को मानदेय समय पर दिए जाने की मांग को लेकर उनके द्वारा आंदोलन शुरू किया गया था जिसके बाद होने मानदेय मिलना शुरू हो गया था, लेकिन अब फिर मानदेय को रोकने का काम किया जा रहा है जिस किसी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि मंगलवार तक अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद कर कार्रवाई न होने तथा आशाओं का मानदेय न दिए जाने के विरोध में अनिश्चित कालीन आंदोलन शुरू किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में तारीफ ,राजकुमार, मनोज, अफजल,नरेश,निशांत, सोमपाल, अजय कश्यप,चौधरी इनाम,सनी, रमन सैनी,गोविंद, मोहित,रीना, ममता ,पूजा ,विद्या ,रेशमा ,गुड्डी, नीतू ,सुधा ,शकुंतला, किरण, सपना, रेनू ,अनु ,संयोगिता, कुसुम, रजनी, संदीप, पूनम आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ