Ticker

6/recent/ticker-posts

रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया फर्जी लूट का खुलासा, कम्पनी के फील्ड ऑफिसर को किया गिरफ्तार

रामपुर मनिहारान पुलिस ने किया फर्जी लूट का खुलासा, कम्पनी के फील्ड ऑफिसर को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-लूट की सूचना मिलने पर फ़ौरन एक्शन लेते हुए पुलिस ने कार्रवाही शुरू की तो हैरतअंगेज खुलासा हुआ।पुलिस को लूट की सूचना देने वाले ने कम्पनी का पैसा हड़पने की नीयत से अपने दोस्त के साथ मिलकर फ़र्ज़ी लूट की घटना क्रिएट की थी।अब वह क़ानून के शिकंजे में है।

एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि वह मैक्रोफिन कंपनी का फील्ड ऑफिसर है और समूह का एक लाख 55 हज़ार रुपये कलेक्ट करके लौट रहा था तभी देहरी-नल्हेड़ा गुर्जर के बीच दो बाइक सवार उससे कम्पनी का रुपया लूट कर फ़रार हो गए।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने तत्काल एक्शन लेते हुए बारीकी से घटना की जाँच की और मात्र 12 घँटे में घटना का हैरतअंगेज खुलासा कर दिया।दरअसल ये घटना फील्ड ऑफिसर के लालच का परिणाम थी। विकास पुत्र सुभाष निवासी ग्राम धबतला थाना नहटौर ज़िला बिजनोर मैक्रोफिन प्रा0 लि0 में फील्ड ऑफिसर है और कंपनी का पैसा कलेक्ट करता है।विगत दिवस वह अपने साथी अनित कुमार के साथ देहरी, डकरावर खुर्द,जटियाखेड़ी,सहजवा,उमाही कला से समूह के लोन की किश्तों के एक लाख पचपन हज़ार रुपये इकट्ठा करके लौट रहे रहा था।ज़्यादा पैसा देखकर मन मे लालच आ गया और पैसा हडपने के लिए फ़र्ज़ी लूट की मनघड़ंत कहानी बनाते हुए 112 पर पुलिस को लूट की सूचना दी।लेकिन उसे पता नहीं था कि इस थाने में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा जैसा निडर निष्पक्ष और तेज़ तर्रार अधिकारी तैनात है।इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा पहली नज़र में भांप गए कि घटना फ़र्ज़ी है।इसके बावजूद बारीकी से जाँच की तो सच्चाई सामने आ गई।और पुलिस ने विकास सैनी को नल्हेड़ा गुर्जर से बालपुर जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार कर लिया।विकास के क़ब्ज़े से एक लाख पैतालीस हज़ार रुपये भी बरामद किए गए हैं।वहीं पूछताछ में विकास सैनी ने लालच के चलते किए गए गुनाह को क़ुबूल कर लिया और बताया कि 10 हज़ार रुपए अनित  को दिये थे।बाद में बंटवारे की बात हुई थी।पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाही के बाद विकास सैनी को न्यायालय के समक्ष भेज दिया है।पुलिस टीम में इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा, एसएसआई विनय कुमार शर्मा, एसआई सुभाषचन्द व कॉन्स्टेबल हरवेंद्र शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जमीयत और लोजपा की ओर से हुआ रोजा इफ्तार कार्यक्रम