Ticker

6/recent/ticker-posts

फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त होगा और लगेगा जुर्माना भी

फुटपाथ पर रखा सामान भी जब्त होगा और लगेगा जुर्माना भी 

निगम अधिकारियों ने दुकानों पर जाकर व्यापारियों व ठेली वालों को समझाया

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-यदि दुकान का सामान फुटपाथ पर रखा पाया गया तो सामान भी जब्त किया जायेगा और भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। व्यापारियों व चलित ठेली वालांे को यह चेतावनी आज निगम अधिकारियों द्वारा दी गयी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान सोमवार से शुरु किया जायेगा।

महापौर डॉ. अजय कुमार व नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा व प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल एच एम गुरुंग ने आज शहर के कोर्ट रोड, रेलवे रोड, बस स्टैंड, अग्रसेन चौंक और घंटाघर के चारों ओर घूम-घूम कर व्यक्तिगत रुप से दुकानदारों व रेहड़ी वालों को सड़क पर सामान फैलाकर अतिक्रमण न करने के लिए समझाया। इसके अलावा नगर निगम द्वारा एनाउंस कराकर भी दुकानदारों से अपना सामान फुटपाथ पर न रखने की अपील की  गयी।अतिक्रमण प्रभारी सुधीर शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री जी के अतिक्रमण हटाने के निर्देशों के क्रम में नगर निगम सोमवार से शहर में अतिक्रमण हटाने का अभियान शुरु करेगा। आज निगम द्वारा एनाउंस कराकर तथा व्यक्तिगत रुप से दुकानदारों व ठेली वालों से मिलकर उन्हें समझाया गया कि फुटपाथ लोगों के चलने के लिए है, व्यापार के लिए नहीं है। अतः फुटपाथ पर सामान न फैलाए। दुकानदारों को चेतावनी दी गयी कि यदि दुकान का सामान फुटपाथ पर रखा पाया गया तो उनका सामान भी जब्त किया जायेगा और उन पर भारी जुर्माना भी लगाया जायेगा। अतिक्रमण प्रभारी ने बताया कि घंटाघर को पूरी तरह ठेली मुक्त रखा जायेगा। इसके लिए फल, सब्जी व अन्य सामान बेचने वाले सभी चलित ठेली वालों को बताया गया है कि उनका पंजीयन चल विक्रेता के रुप में किया गया है, इसलिए वे एक स्थान पर खडे़ होकर सामान बेचने के बजाये सड़कों व गलियों में घूम-घूमकर अपना सामान बेच सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन