फर्म को किया एक वर्ष के लिए डिबार, जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि
शमशान लिंटर मामले में निगम ने की कार्रवाई
रिपोर्ट- अमान उल्ला खान
नगर निगम द्वारा महानगर के वार्ड नंबर 6 हलालपुर में शवों के दाह संस्कार के लिए शमशान घाट की छत का निर्माण कराया जा रहा है। शुक्रवार को शमशान घाट पर डाला गया लिंटर भरभरा कर गिर गया था। हालांकि किसी को चोट नहीं आई थी, लेकिन नगर आयुक्त संजय चौहान ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को ही अपर नगरायुक्त राजेश यादव की अध्यक्षता में एक जांच समिति गठित करते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच समिति में मुख्य अभियंता निर्माण बीके सिंह और दिनेश सिंघल को शामिल किया गया है । जांच समिति को 24 घंटे के भीतर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए गए हैं। अभी जांच समिति की रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए नगरायुक्त संजय चौहान ने उक्त प्रकरण में अंतरिम कार्रवाई कर दी है। नगर आयुक्त संजय चौहान ने बताया कि शमशान घाट में लेंटर डालने का कार्य कर रही फर्म को एक वर्ष के लिए डिबार कर दिया गया है और संबंधित जेई को प्रतिकूल प्रविष्टि तथा एई ई को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उन्होंने बताया कि तत्काल प्रभाव से यह अंतरिम कार्रवाई की गई है। बाकी जांच रिपोर्ट आने के बाद जो तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ